Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर: आती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से 5 फीट दूर जाकर गिरा यूपी का युवक

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 11:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का 30 वर्षीय युवक विजेंद्र सिंह पटरी किनारे खड़े होकर सामने से तेज गति से आ रही रेलगाड़ी के साथ सेल्फी ले रहा था। उसके साथ दो युवक भी खड़े थे। सेल्फी लेने के बाद उसे फोन आया और वह मोबाइल पर बात करने लगा। वह पटरी से दूर हो पाता इससे पहले ट्रेन तेज गति से आई और उसे टक्कर मार दी।

    Hero Image
    इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हुआ।

    उदयपुर, राज्य ब्यूरो। रेलवे की पटरी पर आती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब उसे ट्रेन ने टक्कर मार दी। गनीमत नहीं कि उसकी जान बच गई लेकिन अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गुजर रही पटरियों का है। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का 30 वर्षीय युवक विजेंद्र सिंह पटरी किनारे खड़े होकर सामने से तेज गति से आ रही रेलगाड़ी के साथ सेल्फी ले रहा था। उसके साथ दो युवक भी खड़े थे। सेल्फी लेने के बाद उसे फोन आया और वह मोबाइल पर बात करने लगा। वह पटरी से दूर हो पाता, इससे पहले ट्रेन तेज गति से आई और उसे टक्कर मार दी। जिससे वह पांच फीट तक उछला और दूसरी ओर की पटरियों पर जा गिरा।

    जानकारी के मुताबिक लोको पायलट ने हॉर्न बजाए लेकिन युवक ने ध्यान नहीं दिया। उसके दोस्त घायल विजेद्र को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वह रायला की एक फैक्ट्री में काम करता है। घटना की तब की है, जब भीलवाड़ा से अजमेर की ओर ट्रेन जा रही थी।

    रायला थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर को इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। वह और उसके साथी पटरी पर नजर आ रहे हैं। युवक के होश में आने के बाद घटना की जानकारी ली जाएगी।