Udaipur News: डाईखेड़ा स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली मिलने से मचा हड़कंप, 40 बच्चे बीमार
उदयपुर के लसाडिया क्षेत्र के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 40 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें उल्टी दस्त और चक्कर आने लगे। पता चला कि दाल में छिपकली गिर गई थी। बच्चों के बेहोश होने और छिपकली पाए जाने पर हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर और चिकित्सा विभाग की टीमें तुरंत अस्पताल पहुंचीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर के सलूम्बर जिले के लसाडिया क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाईखेड़ा में मंगलवार को मिड-डे मील खाने के बाद 40 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बच्चों को परोसी गई दाल में छिपकली गिर गई थी। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया, कई छात्र-छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। दाल की जांच करने पर उसमें छिपकली दिखाई दी। घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चों को इलाज उपलब्ध कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अवधेश मीणा स्वयं अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, सलूंबर एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने भी मौके पर पहुंचकर अभिभावकों और स्कूल स्टाफ से बातचीत की। एक छात्रा ने अधिकारियों को बताया कि उसने दाल में छिपकली देखी थी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर बच्चों की स्थिति जानी और कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। लसाडिया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल ने बताया कि जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि खाने में छिपकली मिलने की पुष्टि दो छात्राओं और भोजन परोसने वाले कर्मचारी ने भी की है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।