Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur News: 'वह पैसे वाला है और खर्चा-पानी दे देगा' 10 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार; ऐसे चढ़ा ACB के हत्थे

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:14 PM (IST)

    उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रतापनगर थाने के एएसआई राजेश कुमार मीणा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई पर अपहरण व म ...और पढ़ें

    Hero Image
    ASI 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने शहर के प्रतापनगर थाने के एएसआई राजेश कुमार मीणा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

    एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को शिकायत मिली थी कि एएसआई राजेश मीणा परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

    शिकायत के अनुसार, प्रतापनगर थाने में दर्ज अपहरण व मारपीट के एक मामले में आरोपी युवकों ने एएसआई को सुझाव दिया कि परिवादी की वर्ना कार को केस में दिखा दें, क्योंकि वह पैसे वाला है और खर्चा-पानी दे देगा। जबकि परिवादी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था, न ही उसकी कार का उपयोग हुआ था। इसके बावजूद एएसआई ने परिवादी को फर्जी तरीके से फंसाने की धमकी दी और बार-बार परेशान करते हुए रिश्वत मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी। एसीबी ने योजना के तहत आरोपी एएसआई को पकड़ने की कार्रवाई की। तय रकम के अनुसार एएसआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमति दी थी। मंगलवार को एएसआई ने परिवादी को पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी क्वार्टर के पास रेती स्टैंड पर बुलाया। जैसे ही एएसआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसआई राजेश मीणा डूंगरपुर के बड़ापाल का निवासी है। उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।