Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: दो नाबालिगों ने काट दिया 12 साल की बच्ची का गला, चोरी करने की नीयत से घर में हुए थे दाखिल

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:25 PM (IST)

    राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों नाबालिगों को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों नाबालिग घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे।

    Hero Image
    चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुए दो नाबालिगों ने 12 साल की बच्ची का काटा था गला।

    जेएनएन, उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम खुलासा किया। हत्या में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया गया है।

    पुलिस के अनुसार ने इस पूरे मामले में बताया कि दोनों आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन बच्ची ने देख लिया और चिल्लाने लगी, जिससे डरकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

    क्या बोले पुलिस अधिकारी?

    एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि पुलिस ने वारदात के 36 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 23 मार्च को पालोदा गांव निवासी किसान लालजी पाटीदार ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी बेटी जाह्नवी (12) की हत्या कर दी गई है। घटना के समय परिवार खेत में था, और घर पर केवल जाह्नवी अकेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एफएसएल, एमओबी और साइबर टीमों की मदद से जांच शुरू की।जांच में पता चला कि वारदात के दिन सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच एक नाबालिग मकान के पास देखा गया था। पूछताछ में उसने दूसरे आरोपी का भी नाम उजागर कर दिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।