Rajasthan: दो नाबालिगों ने काट दिया 12 साल की बच्ची का गला, चोरी करने की नीयत से घर में हुए थे दाखिल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों नाबालिगों को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों नाबालिग घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे।

जेएनएन, उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम खुलासा किया। हत्या में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया गया है।
पुलिस के अनुसार ने इस पूरे मामले में बताया कि दोनों आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन बच्ची ने देख लिया और चिल्लाने लगी, जिससे डरकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि पुलिस ने वारदात के 36 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 23 मार्च को पालोदा गांव निवासी किसान लालजी पाटीदार ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी बेटी जाह्नवी (12) की हत्या कर दी गई है। घटना के समय परिवार खेत में था, और घर पर केवल जाह्नवी अकेली थी।
पुलिस ने एफएसएल, एमओबी और साइबर टीमों की मदद से जांच शुरू की।जांच में पता चला कि वारदात के दिन सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच एक नाबालिग मकान के पास देखा गया था। पूछताछ में उसने दूसरे आरोपी का भी नाम उजागर कर दिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।