Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: राजस्थान को तीसरी वंदे भारत की सौगात, उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 09:25 PM (IST)

    राजस्थान को जल्द ही तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जो उदयपुर से जयपुर तक चलेगी। ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी महीने से इन दो शहरों के बीच इस ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

    Hero Image
    उदयपुर के प्रतानगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्स्प्रेस। (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, उदयपुर। राजस्थान को जल्द ही तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो उदयपुर से जयपुर तक चलेगी। इसका रूट चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर होकर जयपुर रहेगा। ट्रेन के रैक शुक्रवार को उदयपुर के प्रतापनगर स्टेशन पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह ट्रेन इसी महीने स्वतंत्रता दिवस से दैनिक रूप से चलेगी। हालांकि, रेलवे की ओर से इसकी अधिकृत घोषणा अभी होना बाकी है, लेकिन इस ट्रेन का रूट और टाइम टेबल आ चुका है।

    उदयपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

    जानकारी के अनुसार, उदयपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है। यह ट्रेन चैन्नई से नौ अगस्त को रवाना हुई, जो चित्तौडगढ़ मावली जंक्शन होकर उदयपुर पहुंची है। वैसे तकनीकी जानकार बताते हैं कि चेन्नई से इस ट्रेन के उदयपुर पहुंच जाना ही एक तरह से ट्रॉयल की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    यही ट्रेन जयपुर जाएगी और आएगी

    बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए शुरू की जाएगी। अभी तक जो तैयारियां चल रही है उसके तहत उदयपुर से यहीं ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन जाएगी और यही वापस दुर्गापुरा से उदयपुर आएगी। यह ट्रेन दोपहर में राणा प्रतापनगर स्टेशन पर दोपहर पहुंची। यहां स्टेशन पर खड़े यात्रियों को इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया।

    रूट और समय सारणी

    बताया गया कि उदयपुर से चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 5.55 बजे रवाना होकर 6.27 बजे मावली, सुबह 7.22 पर चंदेरिया, सुबह 8.55 पर बूंदी, सुबह 9.23 बजे कोटा, सुबह 10.25 बजे सवाई माधोपुर, सुबह 11.13 बजे निवाई और दोपहर 12.10 बजे जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी।

    जहां दोपहर बाद 3.45 बजे फिर से उदयपुर की ओर रवाना होगी। इस बीच शाम 4.23 बजे निवाई, शाम 5.05 बजे सवाई माधोपुर, शाम 6.10 बजे कोटा, शाम 6.43 बजे बूंदी, रात 8.20 बजे चंदेरिया, रात 9.15 बजे मावली तथा रात 10.00 बजे उदयपुर आ जाएगी।

    तीन पर्यटक शहरों को जोड़ा

    इस ट्रेन के रूट को लेकर खास बात यह है कि छोटे की जगह इसके लिए बड़ा रूट चुना गया है। भीलवाड़ा, अजमेर की बजाय इसे कोटा ओर सवाई माधोपुर से जोड़ा गया है, जो पर्यटन महत्व के बड़े शहर हैं। इस ट्रेन के संचालन का फायदा सबसे ज्यादा पर्यटकों को मिलेगा।