Udaipur News: इलाज की आड़ में आदिवासियों का हो रहा मतांतरण, गोगुंदा विधायक ने किया खुलासा; पुलिस को सख्त चेतावनी
उदयपुर के गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती ने मालवा के मोजरा गांव में मतांतरण का मुद्दा उठाया। उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग इलाज के नाम पर आदिवासियों का मतांतरण करा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया और भारी मात्रा में दवाइयां जब्त कीं। विधायक गमेती ने कहा कि आदिवासी इलाकों में मिशनरी मतांतरण करा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, उदयपुर। जिले के गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती ने मालवा के मोजरा गांव में चर्च के पास घर पर इलाज की आड़ में आदिवासियों के मतांतरण का मुद्दा उठाया है। विधायक मंगलवार शाम दौरे पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग घर पर इलाज के नाम पर मतांतरण करा रहे हैं। विधायक ने तुरंत बेकरिया थाने के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घर में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में दवाइयां, उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की है।
विधायक गमेती ने कहा कि आदिवासी इलाकों में मिशनरी गरीब और असहाय लोगों को गुमराह कर उनका मतांतरण करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मौके से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना की संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है क्योंकि राजस्थान विधानसभा ने 9 सितंबर 2025 को मतांतरण विरोधी विधेयक पारित कर दिया है। राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 के तहत किसी भी प्रकार के सामूहिक मतांतरण पर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने और संबंधित संस्थाओं की संपत्ति जब्त करने या ध्वस्त करने का प्रावधान है।
विधायक गमेती ने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासनिक कार्रवाई के माध्यम से मतांतरण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँगे। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान किया जाएगा, लेकिन किसी को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना बिल्कुल अस्वीकार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।