Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बांसवाड़ा में खौफनाक वारदात, महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा; पति, सास और सौतन के खिलाफ मामला दर्ज

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 22 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के एक गांव में एक महिला को डायन बताते हुए उसे निर्वस्त्र कर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। बेड़ियों से बांधकर मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस का रुख भी बेहद ही लापरवाही भरा रहा जिसने शिकायत करने पहुंची पीड़िता को अगले दिन आने की कहकर चलता किया गया। यह घिनौना काम महिला के साथ उसके पति सास और सौतन ने किया।

    Hero Image
    बांसवाड़ा में एक महिला को डायन बताकर उसे निर्वस्त्र कर यातनाएं देने का मामला सामने आया है।

    संवाद सूत्र, उदयपुर। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के एक गांव में एक महिला को डायन बताते हुए उसे निर्वस्त्र कर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। बेड़ियों से बांधकर मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस का रुख भी बेहद ही लापरवाही भरा रहा, जिसने शिकायत करने पहुंची पीड़िता को अगले दिन आने की कहकर चलता किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घिनौना काम महिला के साथ उसके पति, सास और सौतन (पति की पहली पत्नी) ने किया। बताया गया कि पीड़िता की आरोपित पति से 2021 में शादी हुई थी। पति की पहले से एक पत्नी थी। पहली पत्नी से हुआ उसका बेटा बीमार होने पर पति, सास और सौतन ने उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। तीनों आरोपितों ने उसे डायन कहते हुए निर्वस्त्र किया और लोहे की बेड़ियों में जकड़ने के बाद मारपीट की। उसे चारपाई से बांध दिया गया ताकि वह भाग नहीं पाए।

    15 फरवरी को संयोग से उसके पिता घर आए तो उन्होंने उसे बचाया और उपचार के लिए जगपुरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया था। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इसके बाद संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और आइजी एस परिमला, कलेक्टर डा. इंद्रजीत पीड़िता से मिलने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और उसके बयान दर्ज किए।