Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: ट्रिपल हत्या करने वाले को नहीं कोई पछतावा, कोर्ट में लोगों से हालचाल पूछता नजर आया; दो दिन की रिमांड पर भेजा गया

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:11 AM (IST)

    भीलवाड़ा में ट्रिपल मर्डर के आरोपी दीपक नायर ने हत्या के बाद भी किसी तरह का पछतावा नहीं जताया है। अदालत में पेश करते समय वह लोगों ने हाल—चाल पूछता नज ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोर्ट में पेश हुआ ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी

    डिजिटल डेस्क, उदयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में ट्रिपल मर्डर के आरोपी दीपक नायर ने हत्या के बाद भी किसी तरह का पछतावा नहीं जताया है। अदालत में पेश करते समय वह लोगों ने हाल—चाल पूछता नजर आया।

    सोमवार को पुलिस ने दीपक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के अतिरिक्त रिमांड पर भेज दिया गया। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि आरोपी से मौके पर सीन रीक्रिएशन करवा कर झारी, डेगची और नाले से बरामद चाकू जब्त कर लिया गया है। दीपक के प्रतापनगर स्थित घर से डंडा भी बरामद हुआ, जिससे उसने अपने दो दोस्तों की हत्या की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर गया था आरोपी 

    पुलिस को शक है कि दीपक अयप्पा मंदिर में हत्या की नीयत से ही गया था। रास्ते में अन्य लोगों से मिलने के बावजूद उसने अपना इरादा नहीं बदला, जिससे रंजिशन हत्या की आशंका और गहरा गई है। आरोपी ने रसोई के सामान झारी और डेगची से बुजुर्ग गार्ड का सिर फोड़ा था और चाकू से 20 बार वार किए थे। इसके बाद गार्ड का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे गले पर रख दिया और चाकू नाले में फेंक दिया।

    आरोपी की बड़ी बहन ने भी भाई से नफरत जताते हुए कहा, "ऐसे दरिंदे को फांसी मिलनी चाहिए। उसे जीने का कोई हक नहीं है।" 5 दिन की रिमांड में दीपक से हत्या के कारणों और मानसिक स्थिति को लेकर गहन पूछताछ की गई। पुलिस अब हत्या के पीछे की असली मंशा और उसके किसी अन्य पुराने अपराधों से संबंधों की भी जांच कर रही है।