Udaipur में मां ने ले ली बेटे की जान, काल्पनिक दुनिया में डूबी महिला ने क्यों किया ऐसा? पुलिस ने किया खुलासा
उदयपुर में एक महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी। महिला को शक था कि उसके पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं और खुद और अपने बेटे को चिंता में उसने ऐसा कदम उठाया। आरोपित महिला को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया लेकिन पूछताछ से यह खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर उसने अपने बेटे की हत्या किस कारण से किया।

उदयपुर, जेएनएन। अपने 14 साल के बेटे पुरंजय की हत्या की आरोपी महिला मनीषा (37) ने काल्पनिक दुनिया बना ली थी और उसी में वह जी रही थी। जिसमें उसे लगा कि उसके पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं और खुद और अपने बेटे को चिंता में उसने ऐसा कदम उठाया, जिस पर एकबार में यकीन नहीं होता। कपड़ा सुखाने वाली रस्सी से बेटे का गला घोंटने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की सोची। पुलिस जब उसके घर में घुसी तब वह फंदा लटका चुकी थी।
जेल भेजा, पूछताछ में हर बार नई कहानी सुनाई
आरोपित महिला को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया लेकिन पूछताछ से यह खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर उसने अपने बेटे की हत्या किस कारण से किया। पुलिस ने पूछताछ की तो हर बार नई कहानी बनाती। जो रियलिटी से दूर ही लगी।
संभावना है कि अपनी काल्पनिक कहानी को सही मानते हुए उसने अपने बेटे की जान ले ली। पुलिस जब बालकनी के जरिए जब उसके कमरे में पहुंची तब बेटा बिस्तर पर मृत पड़ा था, जबकि महिला ने पंखे से फंदा डाल रखा था और पंखे के नीचे कुर्सी लगाई हुई थी।
मानसिक रूप से बीमार थी, किन्तु दो महीने से दवा बंद थी
अंबामाता थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित कहा कहना है कि परिजनों से हुई पूछताछ में यह बताया कि वह पिछले पांच साल से मानसिक रूप से बीमार थी। किन्तु गत दो महीने से उसकी दवा बंद थी। बताया कि चिकित्सक की सलाह पर उसकी दवाइयां बंद कर दी थी।
पुलिस का मानना है कि संभव है कि दवाइयां बंद किए जाने के बाद हो सकता है कि उसकी मानसिक स्थिति फिर बिगड़ने लगी। महिला की बातों से ऐसा लग रहा था कि उसे खुद के और बच्चे के साथ कोई अनहोनी होने का डर सता रहा था। वह बार-बार पूछताछ के दौरान अपने बच्चे की सेहत को लेकर सवाल पूछती रही।
बार-बार करती थी शक
मनीषा को बार-बार ये शक होता था कि उसके पति का किसी और महिला से अवैध संबंध है। उसे लगता था कि उसका पति कुछ ना कुछ छिपा रहा है। वह अपनी दुनिया में ये सब सोचती और धीरे-धीरे उसे लगने लगा कि अगर ये बात सच है तो उसका और उसके बेटे का क्या होगा? खुद के बेघर हो जाने और बच्चे को लेकर वो चिंतित रहने लगी थी। इस थ्योरी पर जब पुलिस ने महिला से पूछा कि उसके पति का किस महिला से संबंध है तो इस पर मनीषा बोली- उसे नहीं मालूम कि महिला कौन है? कहां रहती है? इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है।
पुलिस से पूछती रही- मेरा बेटा कहां है?
घटना के बाद महिला पुलिस से ये पूछती रही कि उसका बेटा कहां है और कैसा है? इस पर पुलिस ने कह दिया था कि उसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं। फिर रविवार शाम को पूछताछ में महिला ने वापस बेटे के बारे में पूछा। तब पुलिस द्वारा उसे ये बता दिया गया कि उसके बच्चे की मौत हो गई है। महिला ने बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड का प्रयास किया था।
गौरतलब है कि सहेलीनगर क्षेत्र के कारोबारी दीपक पारीख की पत्नी मनीषा ने रविवार सुबह साढ़े छह बजे अपने 14 साल के बेटे पुरंजय की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में उसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर वारदात की सूचना दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।