Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: तेंदुए से भिड़ गया दूधवाला... बचाने के लिए पहुंचे लोग; लेकिन फिर जो हुआ वो देखकर यकीन नहीं होगा

    उदयपुर में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक बाइक सवार दूधवाले की तेंदुए से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दूध वाला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया और तेंदुए को भी चोट लगी। आस-पास के लोग जब दूधवाले की मदद के लिए पहुंचे तो तेंदुए को देखकर वापस लौट गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    टक्कर के बाद दूधवाला गिरकर जख्मी हो गया (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर शहर रात के वक्त एक तेंदुआ सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहे दूधवाले से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार दूधवाला गिरकर जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं तेंदुए को भी काफी चोटें आईं। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें बाइक से भिड़ंत के बाद तेंदुए को लंगड़ाता हुआ देखा जा सकता है। शहर में तेंदुए के दिखने से लोगों में दहशत फैल गई।

    सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना

    घटना रविवार को रात 8 बजे की है। यहां शिल्पग्राम मेन रोड पर एक दूधवाला तेज रफ्तार में अपनी बाइक से गुजर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक उसी दौरान एक तेंदुआ बाउंड्री वॉल को फांदकर सड़क पर आ जाता है।

    सड़क पर आने के बाद तेंदुआ तेजी से रोड क्रॉस करने की कोशिश करता है। बाइक से आ रहा दूधवाला जब तक कुछ समझता, दोनों की टक्कर हो जाती है। टक्कर के बाद दूध वाला बाइक सहित जमीन पर गिर जाता है और सड़क पर दूध फैल जाता है।

    एक्सीडेंट में घायल हुआ तेंदुआ

    • वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद घायल तेंदुआ मुश्किल से खड़ा हो पा रहा है। लेकिन कुछ ही देर बाद वह किसी तरह उठकर जंगल की तरफ भाग गया। इस दौरान वहां कुछ स्थानीय लोग बाइक सवार की मदद के लिए आते हैं, लेकिन वह तेंदुए से डरकर वापस लौट जाते हैं।
    • बगल से गुजर रही एक कार वापस लौटकर बाइक सवार के पास आई और फिर लोगों ने दूधवाले की मदद की। उदयपुर में तेंदुआ दिखने का यह ताजा मामला है। पिछले महीने करीब 10 लोगो ने तेंदुए के हमले में जान गंवाई थी।

    गांव में घूम रहे थे शावक

    अभी कुछ दिन पहले उदयपुर के सलूंबर के सराड़ी गांव में तेंदुए के दो शावक अपनी मां से बिछड़कर गांव में पहुंच गए थे। वन विभाग ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया था। हालांकि कई घंटे तक उसकी मां की तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिली।

    इसके बाद दोनों शावकों को उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोपार्क ले जाया गया। यहां इन्हें बड़े होने तक रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बहराइच में तेंदुए का आतंक, तीन लोगों पर क‍िया हमला; डर के साए में लोग