Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: राजसमंद में लोगों से भरी पिकअप पलटी, चार मासूम बच्चों समेत पांच की मौत; 25 घायल

    Updated: Tue, 06 May 2025 11:01 PM (IST)

    राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के थानेदा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों सहित एक युवक की मौत हो गई जबक ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के राजसमंद में पिकअप पलटने से पांच की मौत, 25 घायल (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के थानेदा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों सहित एक युवक की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई

    मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन में सवार सभी लोग मारवाड़ से भीम के दारा गांव मायरा लेकर आ रहे थे। पिकअप में बड़ी संख्या में लोग सवार थे। जब वाहन थानेदा गांव के पास एक तीव्र मोड़ पर पहुंचा, तो चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

    हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई

    हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों की सहायता से घायल यात्रियों को पिकअप से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को भीम अस्पताल भिजवाया गया।

    हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनमें चार बच्चे और एक युवक शामिल हैं। सभी मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। घायलों का इलाज भीम के राजकीय अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है

    पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच भी जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और ओवरलोडिंग को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।