Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: उदयपुर की रैफल्स होटल में ED की कार्रवाई, बड़े राजनेता की हिस्सेदारी की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    Rajasthan यहां उदसागर झील के टापू पर स्थित पांच सितारा रैफल्स होटल में मंगलवार को ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी के सीनीयर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली तथा राजस्थान की टीमें सर्च कर रही है। हर एंगल पर जांच की जा रही है। होटल से जुड़े लोगों से भी होटल में किए गए निवेश को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।

    Hero Image
    Rajasthan: उदयपुर की रैफल्स होटल में ED की कार्रवाई, बड़े राजनेता की हिस्सेदारी की आशंका

    उदयपुर, जागरण संवाददाता। यहां उदसागर झील के टापू पर स्थित पांच सितारा रैफल्स होटल में मंगलवार को ईडी की टीम ने दबिश दी। जहां कार्रवाई जारी है। रैफल्स होटल विदेशी होटल ग्रुप की चेन का हिस्सवा है और इसमें राजस्थान के राजनीति ग्रुप के जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक ईडी ने किसी पूरी जानकारी शेयर नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के कई बड़े लोगों के हिस्सेदारी होने की जानकारी मिली 

    ईडी के सीनीयर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली तथा राजस्थान की टीमें सर्च कर रही है। हर एंगल पर जांच की जा रही है। होटल से जुड़े लोगों से भी होटल में किए गए निवेश को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। अभी तक होटल के कई बड़े लोगों के हिस्सेदारी होने की जानकारी मिली है।

    होटल के दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य ट्रांजेक्शनों को लेकर भी होटल के स्टाफ से पूछताछ जारी है। होटल के निदेशक तथा प्रबंधन से जुड़े लोगों को सर्वे की जानकारी देते हुए सहयोग किए जाने को लेकर कहा गया है।

    उदय सागर झील के टापू पर बनाया गया।

    सर्वे में मिले तथ्य अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सर्वे की कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक चल सकती है। गौरतलब है कि रैफल्स ग्रुप की इस होटल को कुछ साल पहले उदय सागर झील के टापू पर बनाया गया। इसमें राजस्थान के बड़े राजनेता की हिस्सेदारी की बात कही जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner