राजस्थान: भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खुला, पहले दिन निकले 10.52 करोड़ रुपये
चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला गया। चतुर्दशी के अवसर पर मंदिर प्रशासन की निगरानी में हुई गिनती में पहले दिन ही ₹10 करोड़ 52 लाख की नकद राशि प्राप्त हुई। मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं एडीएम प्रभा गौतम की उपस्थिति में गिनती शुरू हुई। शेष राशि की गिनती 28 मई को होगी।

जेएनएन, उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक भगवान सांवलिया सेठ के प्रसिद्ध मंदिर का विशाल भंडार सोमवार को चतुर्दशी के पावन अवसर पर खोला गया।
मंदिर प्रशासन की निगरानी में पारदर्शिता के साथ हुई प्रक्रिया में पहले दिन ही ₹10 करोड़ 52 लाख नकद राशि प्राप्त हुई।
भंडार की गिनती के दौरान उपस्थित रहे ये लोग
मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं एडीएम प्रभा गौतम की उपस्थिति में यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, मंदिर प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, लेखाधिकारी राजेन्द्र सिंह, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत सहित मंदिर स्टाफ व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अगली गितनी 28 मई को होगी
शेष राशि की गिनती 28 मई को की जाएगी। भक्तों द्वारा दिए गए दान की यह राशि मंदिर सेवाओं, सुविधाओं और धर्मार्थ कार्यों में व्यय की जाएगी। इसी क्रम में मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर से ₹5.64 लाख, जबकि नरबदिया स्थित संत शिरोमणि अमरा भगत अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल से ₹4.67 लाख नगद राशि प्राप्त हुई। तीनों स्थानों पर भंडार खुलने की प्रक्रिया श्रद्धा और विधिविधान से सम्पन्न हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।