Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पूर्व BSF जवान ने अपने साले की गोली मारकर की हत्या, 6 मिनट का वीडियो बनाकर बताया कारण; फिर खुद की भी ले ली जान

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:49 PM (IST)

    राजस्थान के नागौर में एक सेवानिवृत्त BSF जवान मनरूप ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को भड़काने के शक में अपने साले पप्पूराम की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मनरूप वैवाहिक विवाद से परेशान था और उसने घटना से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों को अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराया था।  

    Hero Image

    पूर्व बीएसएफ जवान ने साले की हत्या कर खुद की ले ली जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, जायपुर। राजस्थान के नागौर जिले में BSF के एक रिटायर्ड जवान ने कथित तौर पर अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

    पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर व्यक्ति ने यह सोचकर घटना को अंजाम दिया कि उसकी पत्नी को उसके ससुराल वाले उसके खिलाफ भड़का रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना गोटन क्षेत्र के नोखा चांदावता गांव में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली

    48 वर्षीय मनरूप BSF की 174 बटालियन का पूर्व जवान था और नागौर के पीपड़ क्षेत्र के घांगटा गंव का रहने वाला था। गोटन स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सुरेश चौधरी के अनुसार, मनरूप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपने साले पप्पूराम को गोली मारी और फिर खुद पर भी गोली चला दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

    शुरुआत जांच से पता चला है कि मनरूप लंबे समय से चल रहे वैवाहिक विवाद से परेशान था, जिसके कारण उसकी पत्नी चंदावता गांव में अपने मायके वापस चली गई थी।

    ससुराल वालों पर लगाया आरोप

    कथित तौर पर मनरूप को लगता था कि उसकी पत्नी का परिवार, जिसमें उसके भाई-बहन शामिल हैं, वे उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़का रहे थे, जिस वजह से बार-बार बहस होती रहती थी।

    साले पर गोली चलाने और आत्महत्या करने से पहले मनरूप से 6 मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी शादी टूटने और अपने ससुराल वालों की संलिप्तता को गोली चलाने के पीछे का कारण बताया है। वीडियो में उसने कहा, "मेरी पत्नी अपने परिवार खासकर अपनी बहन और बहनोई से रोजाना दो से तीन घंटे बात करती थी।"

    कौन था पप्पूराम?

    बता दें, मनरूप का साला 35 वर्षीय पप्पूराम स्थानीय पंचायत समिति में अनुबंध के आधार पर लोओर डिविजन क्लर्क (LDC) के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

    फोरेंसिक टीम ने घर से साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोटन के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

    Mumbai News: कूड़े के ढेर में दादी को छोड़कर भाग गया पोता, पुलिस को गुमराह करने के लिए गढ़ी कहानी; CCTV फुटेज से सच आया सामने

    comedy show banner