Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक घटना: 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटा और करंट लगाया, घंटों कराया डांस, 6 लोग हिरासत में

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 11:41 AM (IST)

    Kota News राजस्थान के कोटा में गणेश मेला उत्सव देखने गए एक 12 वर्ष के बच्चे को निर्वस्त्र कर जूतों से ​पीटने और घंटों डांस कराने व करंट लगाने की निर्मम घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 युवकों को​ हिरासत में लिया है। बच्चे के साथ सख्ती पर परिजनों ने पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया।

    Hero Image
    Kota News: 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना पर पुलिस जांच कर रही है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में एक 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस कराने, जूतों से पिटाई करने और करंट लगाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। राजस्थान के कोटा में आयोजित एक गणेश मेले के दौरान यह घटना हुई। बताया जाता है कि 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र करके घंटों डांस कराया गया और करंट भी लगाया गया। इसके बाद जबरन बुलवाया गया कि 'मैं चोर हूं।' इस शर्मनाक और अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, बच्चे के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि बच्चा बुधवार रात गणेश मेले में कार्यक्रम देखने गया था। रात को ही कुछ युवकों ने उस पर तार चोरी करने का इलजाम लगाया। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर उसे डराकर डांस करने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में देखा गया कि करीब 7 युवक बच्चे को घेरकर खड़े हैं और एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है। एक अन्य युवक अपने हाथ में जूा लेकर बच्चे से जबरन यह कहलवाता है कि 'मैं चोर हूं'। ऐसा न कहने पर जूते से पिटाई करता है।

    कई घंटे तक किया प्रताड़ित

    पीड़ित बच्चे ने बाद में खुलासा किया कि उसे न सिर्फ निर्वस्त्र कर डांस कराया गया, बल्कि उसे करंट भी लगाया गया था। करीब 6 घंटे तक इस बर्बरता का सामना करने के बाद सुबह करीब 6:30 बजे आरोपियों ने उसे छोड़ा। बच्चे की मां ने कहा कि अगर उसके बेटे ने चोरी की होती, तो आरोपियों को पुलिस को बुलाना चाहिए था। किसी को भी ऐसी अमानवीय सख्ती करने का कोई हक नहीं है।

    पुलिस कर रही जांच, 6 लोग हिरासत में

    इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया। साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस 6 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    आयोजन समिति ने पल्ला झाड़ा

    इधर, बच्चे के साथ शर्मनाक घटना हुई, उधर गणेश मेले की आयोजन समिति ने इस घटना से इनकार कर दिया। मेले के आयोजकों से इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना मेला स्थल पर नहीं हुई। हालांकि वीडियो से साफ हो रहा है कि बच्चे के साथ सख्ती की गई।