Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कान की हुई थी सर्जरी...', पुलिस ने दुकानदार को मारा ऐसा थप्पड़ कि कर दिया बेहोश, SHO ने कहा- बदतमीज है वो

    राजस्थान के कोटा में एक SHO द्वारा दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि SHO पुष्पेंद्र बंसीवाल ने दुकानदार रिजवान को मोटरसाइकिल हटाने के मुद्दे पर थप्पड़ मारा जिससे वह बेहोश हो गया। रिजवान ने शिकायत दर्ज कराई है जबकि SHO ने आरोपों से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। (फोटो सोर्स- X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा शहर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक बेकसूर दुकानदार को सरेआम थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। यह घटना इतना क्रूर था कि थप्पड़ की मार से दुकानदार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि यह घटना 29 मई को कोटा के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) पुष्पेंद्र बंसीवाल ने दुकानदार रिजवान को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह तुरंत बेहोश हो गया।

    क्या है पूरा मामला?

    जानकारी के मुताबिक, उस दिन रिजवान की दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। एसएचओ बंसीवाल ने रिजवान से मोटरसाइकिल हटाने को कहा। रिजवान ने विनम्रता से जवाब दिया कि यह मोटरसाइकिल उनकी नहीं है और यह लॉक होने की वजह से हटाई नहीं जा सकती। लेकिन उनकी बात को अनसुना कर, पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर रिजवान को थप्पड़ जड़ दिया।

    रिजवान ने बताया कि हाल ही में उनकी कान की सर्जरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी मेडिकल हालत को नजरअंदाज किया। इस थप्पड़ की वजह से वह तुरंत बेहोश हो गए और जमीन पर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और पुलिस के रवैये की निंदा कर रहे हैं।

    पुलिस के खिलाफ शिकायत

    रिजवान ने इस घटना के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस को कानून की रक्षा करनी चाहिए, न कि आम नागरिकों पर जुल्म करना चाहिए।

    दूसरी तरफ, एसएचओ बंसीवाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि पुलिस उस इलाके को खाली कराने की कोशिश कर रही थी और रिजवान ने पुलिस के साथ बदतमीजी की। उन्होंने दावा किया कि रिजवान को थाने ले जाया जा रहा था और किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ।

    गुस्से से उबल रहे लोग, सोशल मीडिया पर काटा हंगामा

    इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में गुस्सा भड़क उठा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पुलिस की जवाबदेही मांग रहे हैं। रिजवान की हालत और उनकी मेड STRONG मेडिकल स्थिति को नजरअंदाज करने की बात ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।

    यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पानी की टंकी में मिले पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, हत्या या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस