Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota News: ब्रेन डेड व्यक्ति ने 3 मरीजों को दी नई जिंदगी, कलेजे पर पत्थर रख परिजनों ने किया अंगदान

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 04:30 PM (IST)

    इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित किए गए 50 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने उसके अंग दान कर दिए जिससे जयपुर और जोधपुर में तीन मरीजों को नया जीवन मिला। इसके साथ झालावाड़ सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राज्य का पहला गैर-प्रत्यारोपण अंग पुनर्प्राप्ति केंद्र बन गया है। इसके प्रिंसिपल डॉ. शिव भगवान शर्मा ने सोमवार को पीटीआई को बताया।

    Hero Image
    दो अस्पतालों में तीन मरीजों को अंग प्रत्यारोपित किए गए, जिससे उन्हें नया जीवन मिला।

    पीटीआई, कोटा। इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित किए गए 50 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने उसके अंग दान कर दिए, जिससे जयपुर और जोधपुर में तीन मरीजों को नया जीवन मिला। इसके साथ, झालावाड़ सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राज्य का पहला "गैर-प्रत्यारोपण अंग पुनर्प्राप्ति केंद्र" बन गया है। इसके प्रिंसिपल डॉ. शिव भगवान शर्मा ने सोमवार को पीटीआई को बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 फरवरी को भूरिया को अपने घर की छत से गिरने के बाद लगी चोटों के कारण अस्पताल लाया गया था। 24 फरवरी को इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया, जिसके बाद झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. साजिद खान और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी राज्य सरकार को दी।

    राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) शुभ्रा सिंह ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वह परिवार को अंग दान के लिए सहमति देने के लिए परामर्श दें। डॉ. शर्मा ने पीटीआई को बताया कि भूरिया की पत्नी द्वारा अपने पति के लीवर और किडनी दान के लिए सहमति देने पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज को अंग पुनर्प्राप्ति के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया गया और रविवार को ब्रेन डेड व्यक्ति से किडनी, लीवर और कॉर्निया निकाला गया।

    उन्होंने बताया कि एक किडनी और लीवर सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर और दूसरी किडनी एम्स, जोधपुर को आवंटित की गई। झालावाड़ सीएमएचओ डॉ. खान ने कहा कि इन अंगों को जरूरतमंद मरीजों तक तत्काल पहुंचाने के लिए यातायात पुलिस के समन्वय से एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और रविवार को अंगों को चार एम्बुलेंस द्वारा जयपुर और जोधपुर भेजा गया। सीएमएचओ ने कहा कि रविवार रात को दो अस्पतालों में तीन मरीजों को अंग प्रत्यारोपित किए गए, जिससे उन्हें नया जीवन मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner