कोटा में कोचिंग छात्र व छात्रा ने की आत्महत्या, JEE और NEET की कर रहे थे तैयारी
कोटा में छात्रों की आत्महत्याओं की घटना लगातार बढ़ रही है। बुधवार को दो विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पराग कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था उसकी परीक्षा 27 जनवरी को होने वाली थी। वह जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत महावीर नगर इलाके में रहता था। उसकी मां फिलहाल कोटा में हैं।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में बुधवार को जेईई की तैयारी कर रहे असम के नागांव निवासी कोचिंग छात्र पराग और नीट की तैयारी कर रही अहमदाबाद निवासी कोचिंग छात्रा अफशा शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पराग जवाहर नगर क्षेत्र में निजी हास्टल में रहकर कोचिंग कर रहा था।
दोपहर उसकी मां असम से कोटा पहुंची थी। मां बेटे से मिलने हास्टल गई तो कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से जवाब नहीं मिला। इस पर हास्टल संचालक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पराग पंखे से फंदा बनाकर लटका मिला। उधर, अफशा महावीर नगर में निजी हास्टल में रहती थी।
सुबह करीब 10 बजे जब वह कोचिंग जाने के लिए कमरे से नहीं निकली तो सहपाठियों ने उसे आवाज दी। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो हास्टल संचालक ने दरवाजा तोड़ा। छात्रा पंखे से फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
पुलिस का कहना है कि प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार, दोनों के कमरों के पंखों में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था। यदि यह डिवाइस लगा होता तो सायरन बजता और आत्महत्या रोकी जा सकती थी। हास्टल संचालकों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस साल जनवरी में ही अब तक कोटा में छह छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है।
नोट: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।