Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोटा में एक और आत्महत्या, MBBS के स्टूडेंट ने लगाई फांसी; सुसाइड नोट में लिखा- मैं सपना पूरा नहीं कर पाया

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 10:26 AM (IST)

    कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र ने सुसाइड कर ली।वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है इसलिए उनसे माफी मांग रहा है।

    Hero Image
    कोटा में MBBS के छात्र ने लगाई फांसी (फाइल फोटो)

    एएनआई, राजस्थान। कोटा में दिन ब दिन आत्महत्या करने वालों की तदाद बढ़ती जा रही है। इस बीच कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र ने सुसाइड कर ली। वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। महावीर नगर एएसआई मोहन लाल ने इसकी जानकारी दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

    लड़के के कमरे से मिला सुसाइड नोट

    • पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है, इसलिए उनसे माफी मांग रहा है।
    • महावीर नगर सीआई रमेश कविया के अनुसार, बस्सी का रहने वाला 28 साल का सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा था।
    • उसने खुद को कमरे में बंद कर कर फांसी लगा ली। जब वह बुधवार को भी दिखाई नहीं दिया तो रात को उसके साथ हॉस्टल में रहने वाले लड़कों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका मिला।
    • महावीर नगर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

    इससे पहले 11 फरवरी को आया था ऐसा केस

    मिली जानकारी के अनुसार, ये इस साल कोटा में सुसाइड का 8 वां केस है। इससे पहले 11 फरवरी को कोटा में नीट स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। छात्र का नाम अंकुश मीना था, बताया गया था 18 साल की छात्र ने सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है।

    पुलिस ने इस मामले की जांच की।अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि उसकी मौत की वजह पढ़ाई का तनाव नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ निजी कारणों के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव; 2025 में 7वां केस