Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे फंसाया जा रहा...' जब जोधपुर कोर्ट में जज के 55 सवालों का लॉरेंस बिश्नोई ने दिया जवाब; इस केस में हुई पूछताछ

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 09:17 PM (IST)

    जोधपुर के एक ट्रैवल्स व्यवसायी मनीष जैन से रंगदारी वसूली के मामले में लॉरेंस ने कोर्ट के सभी सवालों का जवाब देते हुए पूरे प्रकरण को झूठा बताया । दरअसल 17 मार्च 2017 को जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में निजी ट्रेवल्स कम्पनी के मालिक मनीष जैन ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने की रिपोर्ट दी थी।

    Hero Image
    जोधपुर कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बयान दर्ज किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जोधुपर, जेएनएन। राजस्थान हाईकोर्ट में एक मामले में शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान दर्ज किए गए। गुजरात की साबरमती जेल से वीसी के जरिए लॉरेंस के बयान हुए है। मामला जोधपुर के एक ट्रैवल व्यवसायी के साथ रंगदारी वसूली से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां जोधपुर के महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 के मजिस्ट्रेट हर्षित हाड़ा की अदालत में लॉरेंस की पेशी हुई । वीसी के जरिये लॉरेंस बिश्नोई ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों से इनकार किया साथ ही पुलिस पर फर्जी कार्रवाई कर फंसाने का भी आरोप लगाया । गैंगस्टर का कहना है कि मैं जेल में बंद था , ऐसे में मोबाइल पर धमकाना संभव नहीं है ।

    लॉरेंस ने कोर्ट के सभी सवालों का दिया जवाब

    जोधपुर के एक ट्रैवल्स व्यवसायी मनीष जैन से रंगदारी वसूली के मामले में लॉरेंस ने कोर्ट के सभी सवालों का जवाब देते हुए पूरे प्रकरण को झूठा बताया । दरअसल , 17 मार्च 2017 को जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में निजी ट्रेवल्स कम्पनी के मालिक मनीष जैन ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने की रिपोर्ट दी थी।

    पीड़ित ने रिपोर्ट के अनुसार उसकी दुकान पर 2 लोगों ने फायरिंग करने का प्रयास किया था । लेकिन रिवॉल्वर में गोली फंस जाने की वजह से फायर नहीं हो पाया था।

    मनीष जैन को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिली थी धमकी

    ट्रेवल्स कम्पनी के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए थे । इस फायरिंग के बाद मनीष जैन के मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय कॉल से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भी आई थी और उससे रंगदारी की मांग की गई थी । इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए लॉरेंस विश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मास्टरमाइंड मानते हुए जांच शुरू की थी ।

    प्रकरण में उसके वकील संजय बिश्नोई ने कहा कि लॉरेंस पिछले 11 साल से पुलिस की हिरासत में है और घटना के वक्त वह जोधपुर में नहीं था।

    पुलिस ने लॉरेंस और उसके भाई अनमोल विश्नोई दोनों को झूठा फंसाया है । हालांकि इस मामले की सुनवाई आज अधूरी रही। लॉरेंस बिश्नोई को करीब 55 सवालों की लिस्ट दी गई थी । जिसमें से कुछ ही सवालों पर उसके जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किए गए ।

    यह भी पढ़ें: Mumbai: सलमान खान की शूटिंग साइट पर घुसा संदिग्ध, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में