Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की मौत

    राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा गया है। इस एक्सीडेंट में शिव के पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौके पर मौत हो गई। थाना अध्यक्ष ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि बाड़मेर शिव के पूर्व विधायक के बेटे और उसका साथी शुक्रवार की देर रात कार में सवार होकर डीपीएस से जोधपुर की तरफ आ रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की सड़क हादसे में मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के नहर चौराहा के नजदीक शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में बाड़मेर शिव के पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के 26 वर्षीय पुत्र निपुणराज सिंह की मौत हो गई, उनका एक साथी घायल हो गया, वह अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया

    जानकारी के अनुसार कार उनका साथी चला रहा था। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। थाना अध्यक्ष ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि बाड़मेर शिव के पूर्व विधायक के बेटे और उसका साथी शुक्रवार की देर रात कार में सवार होकर डीपीएस से जोधपुर की तरफ आ रहे थे।

    डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार

    रात 12.30 बजे कार पाल रोड नहर चौराहा के पास पहुंची और यहां डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, वहां डाक्टरों ने निपुणराज सिंह को मृत घोषित कर दिया।

    महाराष्ट्र में हुआ सड़क हादसा

    महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस शनिवार दोपहर रायगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए। बस चालक के बयान का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद बस पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए।

    रायगढ़ जिले में ब्रेक फेल होने के बाद पलट गई बस

    महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस शनिवार दोपहर रायगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना वरंधा घाट पर हुई, जब बस महाड़ की ओर जा रही थी।

    ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

    बस चालक के बयान का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि इसके बाद बस पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए।

    सभी की हालत स्थिर

    पुलिस और आपातकालीन टीमों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। घायल यात्रियों को महाड़ के एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसका सटीक कारण तकनीकी जांच के बाद पता चलेगा।