Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर के फलौदी में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत कुल 5 की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 08:58 PM (IST)

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाम्बा निवासी ओम प्रकाश विश्नोई का क परिवार अपने परिचित की शादी के सिलसिले में खरीदारी करने फलोदी आया था जहां से दोपहर बाद वापस अपने गांव जांबा जाने के लिए रवाना हुआ था।

    Hero Image
    फलौदी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत।

    जोधपुर, जेएनएन। जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई । सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो कि परिवार में रिश्तेदार की शादी की खरीदारी कर फलोदी से वापस अपने गांव जांबा जा रहे थे। तभी फलोदी बीकानेर मार्ग पर ट्रोले से हुई भयंकर टक्कर में अपनी जान गवा बैठे।मृतकों में 3 बच्चे , एक महिला और एक युवक शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि हादसे में 2 बच्चियां घायल हो गई, जिसमे से एक को अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है । घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    शादी के सिलसिले में खरीदारी करने आए थे फलोदी

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाम्बा निवासी ओम प्रकाश विश्नोई का क परिवार अपने परिचित की शादी के सिलसिले में खरीदारी करने फलोदी आया था जहां से दोपहर बाद वापस अपने गांव जांबा जाने के लिए रवाना हुआ था, शहर पार करते ही कुछ दूरी पर बीकानेर की ओर से आ रहे टैंकर ने पेट्रोल पंप के पास पिकअप को टक्कर मार दी जिससे कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए टक्कर इतनी भयंकर थी की टैंकर के आगे के पहिये ही बाहर निकल गए।

    समूची पिकअप चकनाचूर हो गई। जिसमें कि सवार लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई इधर मौके का फायदा उठाकर ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 38 वर्षीय उर्मिला पत्नी हरिराम, विकास आयु 20 वर्ष पुत्र सुभाष, ओम प्रकाश के पुत्र प्रवीण व रवीना के अलावा

    अर्पिता को जोधपुर किया गया रेफर

    पिकअप ड्राइवर पर्वत पुत्र जियाराम की मौत हो गयी है। वहीं अर्पिता ( 15 ) पुत्री हरीराम विश्नोई और ईसानी ( 12 ) पुत्र श्याम लाल घायल हो गई थी जिनको फलौदी के अस्पताल पहुंचाया गया जहां अर्पिता को जोधपुर रेफर किया गया है इसके अलावा सभी शवों को भी फलोदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

    घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी जाम भी लगा जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और जाप्ते ने वाहनों को किनारे लगाकर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया।