Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: जोधपुर पुलिस लाइन से महिला ट्रेनी SI गिरफ्तार, खुद की जगह दूसरी महिला ने दी थी परीक्षा

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:25 PM (IST)

    जोधपुर पुलिस लाइन से महिला ट्रेनी एसआई समेता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में उसने अपनी जगह संगीता विश्नोई नामक महिला को डमी कैंडिडेट के तौर पर बैठाकर परीक्षा पास की। समेता ने जयपुर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग भी की। एसओजी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध ट्रेनी एसआई की तलाश जारी है।

    Hero Image
    महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार फाइल फोटो

    जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान एसओजी के टीम ने जोधपुर पुलिस लाइन से एक महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। महिला ट्रेनी एसआई समेता कुमारी ने अपनी जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी। इसके बाद जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग की। फिर जोधपुर पुलिस लाइन में ज्वाइन कर लिया था। समेता को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जीवाड़े का कैसे हुआ खुलासा

    एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि मूल रूप जालोर के चितलवाना की रहने वाली समेता ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद की जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट के रूप में बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी।

    हालांकि यह डील कितने रुपये में हुई और कितने रुपये का लेन-देन दोनों के बीच में अभी तक हुआ है इनको लेकर जांच की जा रही है। रिमांड पर इनको लेकर भी एसओजी संगीता और समेता से पूछताछ करेगी।

    इसके साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में समेता कुमारी के सम्पर्क में कई और ट्रेनी एसआई थे, जो परीक्षा में पास होकर इस समय राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पुलिस लाइन में तैनात हैं। एसओजी समेता से अन्य ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।

    पास होने पर जयपुर में की थी ट्रेनिंग

    एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के मामले में अब तक 103 आरोपियों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 51 ट्रेनी एसआई है। आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को भी इस मामले में एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है। आरएएस अधिकारी (एसडीएम) हनुमानाराम को डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसओजी अनुसार ट्रेनी एसआई के कई अन्य परिचित एसआई भी इसी प्रकार से फर्जी तरीके से परीक्षा को पास कर आज पुलिस लाइनों में तैनात हैं, जिनका आगे भी पड़ताल में नाम उजागर होने की उम्मीद है।