Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री कांग्रेस मुख्यालय में करेंगे जनसुनवाई
Rajasthan Politics राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सोमवार से बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक मंत्री राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई का क्रम सोमवार से प्रारंभ होगा। सप्ताह के पहले तीन दिन मंत्री पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सोमवार से बुधवार 11 बजे से दो बजे तक मंत्री कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार 23 मई को वन मंत्री हेमाराम चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद जनसुनवाई करेंगे। मंगलवार 24 मई को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, 25 मई को जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेंश जनसुनवाई करेंगे। 30 मई को सहकारिता मंत्री पवरसादी लाल मीणा, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, 31 मई को सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, एक जून को ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा और आदिवासी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
इसी तरह छह जून को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सात जून को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, आठ जून को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे। 13 जून को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, बामणिया, 14 जून को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और 15 जून को जलदाय मंत्री महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जनसुनवाई करेंगे।
गौरतलब है कि हाल में उदयपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर विशेष फोकस रहा। पार्टी की पहली पंक्ति के अधिकांश नेताओं ने आपसी बातचीत में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दस राज्यों के विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने पर ध्यान देने की जरूरत बताई गई। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डा. रघु शर्मा ने पार्टी कहा कि यदि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नहीं जीते तो 2024 में मुश्किल होगी, इसलिए सबको एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य ने बताया कि रघु शर्मा ने इस बार गुजरात में पहले से अधिक विधानसभा सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।