Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य, सुरक्षा बल सतर्क जैसलमेर; जोधपुर एयरपोर्ट भी शुरू

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:47 PM (IST)

    राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर बीकानेर और बाड़मेर में हालात सामान्य हो रहे हैं। जोधपुर एयरपोर्ट फिर से शुरू हो गया है और शैक्षणिक संस्थान 13 मई से खुल जाएंगे। सुरक्षा बल सतर्क हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में एहतियात बरती जा रही है लेकिन जनजीवन सामान्य हो रहा है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य होते देख लोगों ने राहत की सांस ली है।

    Hero Image
    सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य (फाइल फोटो)

    जेएनएन, जोधपुर। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच जैसलमेर , बीकानेर और बाड़मेर में रविवार की रात भी ' ब्लैकआउट ' में गुजरी हालांकि जोधपुर वासियों ने इस मामले में राहत की सांस ली, जहां ब्लेक आऊट नहीं हुआ। सोमवार सुबह से हालात सामान्य होते नजर आए और लोग आम दिनों की तरह अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखे। इलाके के प्रमुख शहरों और कस्बों में सुबह चाय की थड़ियों और दुकानों पर लोगों की भीड़ रही और वे हमेशा की तरह बातचीत करते दिखे। जोधपुर एयरपोर्ट का एयर स्पेस को भी पुनः शुरू कर दिया गया है। जोधपुर-शैक्षणिक संस्थानों का अवकाश आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है, और मंगलवार से शेक्षणिक यथावत शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़मेर-बीकानेर में रहा ब्लैकआउट

    एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ.मनोज उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते15 मई तक एयरपोर्ट के बंद के आदेश थे, जिसके बाद बदलते परिदृश्य अनुसार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट को संचालन करने के आदेश जारी किये है। इसके लिए जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को इसकी सूचना दी गई है।

    इधर, सीमावर्ती जैसलमेर के निवासी शैतान सिंह सत्तो ने कहा , अब हालात सामान्य हो गए हैं। पिछली रात शांतिपूर्ण रही। रविवार रात बाड़मेर में ब्लैकआउट के तुरंत बाद प्रशासन ने ड्रोन आने की गतिविधियां दर्ज होने का अलर्ट जारी किया। लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया। हालांकि किसी तरह के विस्फोट की आवाज नहीं सुनी गई और जिला प्रशासन ने कुछ समय बाद सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने संबंधी एक सोशल मीडिया पोस्ट का खंडन किया। सीमावर्ती जिलों में रविवार रात ब्लैकआउट का समय अलग अलग जिलों में अलग-अलग रहा ।

    जैसलमेर में रविवार शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक , बीकानेर में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक , गंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्योदय तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहा । जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं हुआ । स्कूल और कॉलेज बंद एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में स्कूल , कॉलेज और कोचिंग सेंटर सोमवार को बंद रहेंगे । इधर बीएसएफ समेत सेना व सुरक्षा बल सतर्क हैं और भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में सभी इंतजाम किए गए हैं ।

    13 मई से सभी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी

    जोधपुर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में पूर्व में घोषित समस्त राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अवकाश संबंधी आदेश को तुरंत प्रभाव से प्रत्याहारित किया गया है। जारी नवीन आदेशानुसार, अब जिले के समस्त प्रकार के शैक्षणिक संस्थान दिनांक 13 मई 2025 से नियमित रूप से शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित कर सकेंगे।