Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दागे थे 413 ड्रोन, सभी हमलों को किया गया नाकाम

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने 413 ड्रोन और कई मिसाइलें भारत की सीमा में भेजीं जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। बीएसएफ आर्मी और एयरफोर्स ने मिलकर दुश्मन का सामना किया। भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने कुशलता से काम किया जिससे किसी भी जवान को नुकसान नहीं हुआ। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग ने बताया कि पाकिस्तान ने पूरी तैयारी से हमला किया था।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 26 May 2025 11:36 PM (IST)
    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दागे 413 ड्रोन। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, जोधपुर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से 413 ड्रोन भारत की सीमा में आये थे, जिनको भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था। कई चाइनीज मिसाइलें भी पाकिस्तान ने देश की पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेजी थी जिनका बीएसएफ, आर्मी और एयरफोर्स ने मिलकर सफलतापूर्वक सामना किया और उनको मलबे में तब्दील कर दिया।इस दौरान भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इतनी कुशलता से काम किया कि एक भी भारतीय जवान को नुकसान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने दिया स्पष्ट संदेश

    सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश की संप्रभुता से खिलवाड़ कतई बदर्शत नही होगा। हमारे बॉर्डर के गांवों के निवासी भी हमारे साथ मुस्तेदी के साथ डटे रहे थे जबकि पड़ोसी मुल्क के सीमा से सटे गांवों को पाकिस्तान ने खाली करवा दिया था। इसका पूरा श्रेय पॉलिटकल विल के साथ साथ भारतीय तीनो सेनाओं के बेहतरीन तालमेल से संभव हो पाया। ये कहना है, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग का। वे ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे।

    आईजी गर्ग ने बताया पाकिस्तान ने पूरी तैयारी से हमला किया था, उसने न सिर्फ ड्रोन और मिसाइलें भेजीं, बल्कि अपनी सेना और टैंक भी सीमा पर पहुंचा दिए थे। पाकिस्तान ने इस दौरान कामीकाजी ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन भारत के एंटी-ड्रोन सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिए।

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा

    पूरे ऑपरेशन में एक भी सिविलियन केजुअल्टी यहा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीज फायर में भी पाकिस्तान की आर्मी सीमा पर मौजूद है। आईजी गर्ग ने बताया कि इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं का तालमेल बेहतरीन रहा। सभी ने अपने-अपने मोर्चे पर मजबूती से काम किया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश का मजबूत राजनीतिक नेतृत्व इस जवाबी कार्रवाई का बड़ा कारण रहा, जिसमें कि जहां पाकिस्तान ने अपनी सीमा से सटे गांव खाली करवा लिए गए। 

    वहीं, भारत की ओर से एक भी गांव खाली नहीं किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी एकजुटता के साथ जवानों का साथ दिया। यह हमारी जनता के आत्मविश्वास और सेना के प्रति भरोसे का परिचायक है। इस बार खास बात यह रही कि महिला जवानों को भी सीमा पर तैनात किया गया।

    फलोदी एयरबेस था पाकिस्तान के टारगेट पर

    पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलें 150 से 200 किलोमीटर की रेंज वाली थीं और इनमें वारहेड भी लगे थे।अधिकतर मिसाइलें फलोदी एयरबेस को निशाना बनाकर दागी गई थीं, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर भी टारगेट थे।भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी को हवा में ही नष्ट कर दिया। ड्रोन तकनीक के साथ-साथ आने वाले समय में युद्ध किस तरह होंगे यह भी ऑपरेशन सिंदूर सिखा गया।