जोधपुर में NCB का बड़ा एक्शन, 21 लाख की अफीम जब्त; अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
एनसीबी जोधपुर की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। टीम ने 4.166 किलोग्राम अफीम जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये है। इस मामले में दो पैडलर सप्लायर और रिसीवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी की इस कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ विभाग की प्रतिबद्धता झलकती है।

जेएनएन, जोधपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) जोधपुर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी तंत्र से जुड़े लोगों को पकड़ा है। इनके पास से करीब 21 लाख रुपये मूल्य की 4.166 किलोग्राम अफीम को बरामद किया है।
नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस अफीम को की सप्लाई से जुड़े 2 पैडलर के अलावा सप्लाई करने वाले के साथ-साथ रिसीवर होने वाले को भी दबोचा है।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से बरामद हुआ अफीम
एन.सी.बी. राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एन.सी.बी. टीम ने कांकेलाव रोड, जम्भेश्वर फाटा, जोधपुर पर बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के अंदर से 4.166 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹21 लाख आंकी गई है।
मुख्य सप्लायर ढाबे से दबोचा गया
पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों से फोन करवा कर उनके संपर्क में आने वाले मुख्य रिसीवर को महज 4 घंटे के भीतर सालवा कलां गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत एक अन्य टीम को तत्काल चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ क्षेत्र में भेजा गया, जहां से मुख्य सप्लायर को ढाबे से दबोच लिया गया।
इस प्रकार, एन.सी.बी. जोधपुर ने मात्र 24 घंटों के भीतर मुख्य सप्लायर, पेडलर के सहयोगियों तथा रिसीवर – तीनों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी की इस कड़ी को ध्वस्त किया।एन.सी.बी. जोधपुर टीम द्वारा अंजाम दी गई, जो नशा तस्करी के विरुद्ध विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।