Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashok Gehlot On Lokesh Sharma: 'देश का माहौल ऐसा है कि....', लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग के आरोपों पर क्या बोले गहलोत

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 25 Apr 2024 07:16 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकेश शर्मा पर पलटवार किया है। अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोकेश शर्मा ने क्या खुलासे किए हैं मैं ऐसी बातों में नहीं पड़ता। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि देश का माहौल ऐसा है कि कौन कब पार्टी छोड़ेगा और बीजेपी में शामिल हो जाएगा इसलिए कौन क्या कहता है इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।

    Hero Image
    लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग के आरोपों पर पूर्व सीएम ने किया पलटवार।

    एएनआई, जोधपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गहलोत ने सीएम रहते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की बगावत एवं सियासी संकट के समय फोन टैपिंग करवाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम गहलोत का लोकेश शर्मा पर पलटवार

    वहीं, अब इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम गहलोत ने पलटवार किया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोकेश शर्मा ने क्या खुलासे किए हैं, मैं ऐसी बातों में नहीं पड़ता। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि देश का माहौल ऐसा है कि कौन कब पार्टी छोड़ेगा और बीजेपी में शामिल हो जाएगा, इसलिए कौन क्या कहता है इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।

    लोकेश शर्मा ने पूर्व सीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप

    मालूम हो कि लोकेश ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि गहलोत ने पायलट और उनके समर्थक विधायकों के फोन टैप करवाए थे। इन सभी के मोबाइल सर्विलांस पर थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व सीएम गहलोत ने ही फोन टैपिंग का पूरा षड्यंत्र रचा था।  

    गहलोत काल में हुए थे कई घोटालेः लोकेश शर्मा

    उन्होंने कहा था कि राजस्थान में सियासी संकट के समय गहलोत समर्थक विधायक जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रूके हुए थे। उस समय 16 जुलाई 2020 को गहलोत फेयरमाउंट होटल आए थे। वहीं फोन टैप करवाने का षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने आगे कहा था कि गहलोत सरकार में पेपर लीक सहित कई बड़े घोटाले हुए थे। इनमें एक हजार करोड़ का खान घोटाला और 7 हजार 400 करोड़ का मोबाइल घोटाला हुआ था। शर्मा ने कहा कि उस समय सीएम के विशेषाधिकारी होने के नाते मैंने उनके निर्देश का पालन किया।

    यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: पायलट जब नाराज थे तब गहलोत ने करवाई थी फोन टैपिंग, पूर्व OSD के आरोप से फिर संकट में कांग्रेस