जोधपुरः अब आयुर्वेद विश्वविद्यालय में छात्रा ने किया सुसाइड, यूपी के शामली की रहने वाली थी मृतका
Jodhpur student suicide case जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पहली बार एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पड़ताल में फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जेएनएन, जोधपुर। Jodhpur student suicide case मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं, लेकिन जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पहली बार एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतका मुस्कान मूल रूप से यूपी के शामली की निवासी है जो कि करवड थाना क्षेत्र स्थित आयुर्वेद सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय में BAMS प्रथम वर्ष की छात्रा है।
यूपी की रहने वाली थी छात्रा
करवड़ थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रा द्वारा हॉस्टल में आत्महत्या की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो अन्य छात्राओं को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो मुस्कान का मृत अवस्था में थी।
इसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। करवड़ थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले में छात्रा के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। वही पड़ताल में फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
दोस्तों से हो रही पूछताछ
पुलिस इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रा के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है , ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना से विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है। छात्र -छात्राओं और शिक्षकों में इस घटना को लेकर गहरा दुख है। सभी सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।