Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur Crime : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर लगे 93 लाख के ऑनलाइन सट्टे का पर्दाफाश, 2 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 09:20 PM (IST)

    जोधपुर शहर की कमिशरनेट पुलिस ने एक रहवासीय मकान पर छापा मार क्रिकेट मैच पर लगाया गया ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। इंग्लैंड- आस्ट्रेलिया के बीच मैच पर सट्टा लगाने की पुष्टि हुई है।

    Jodhpur Crime : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर लगे 93 लाख के ऑनलाइन सट्टे का पर्दाफाश, 2 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

    रंजन दवे, जोधपुर। जोधपुर शहर की कमिशरनेट पुलिस ने एक रहवासीय मकान पर छापा मार क्रिकेट मैच पर लगाया गया ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। पड़ताल में पता लगा कि करीबन 93 लाख का सट्टा लगाया गया है। इसके अलावा दो लेपटॉप तथा उनसे जुड़ी एक इलेक्ट्रोनिक अटैची जिसमें 16 मोबाईल तथा 10 अन्य मोबाईल एक एलईडी टीवी भी मौके से जब्त की गई है। पुलिस ने 2 व्यक्तियों को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। इंग्लैंड- आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगाए जाने की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखबिर से मिली इत्तला पर टीम की कार्रवाई 

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बासनी पुलिस ने राजीव नगर में एक रहवासीय मकान पर रेड पर क्रिकेट पर ऑन लाइन सट्टा पकड़ा। मुखबिर से मिली इत्तला पर टीम बनाकर छापा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

    राजीव नगर में राहुल मेवाड़ा के मकान पर रेड

    इससे पहले मुखबिर की सूचना की पुष्टि की गई, जिसमे कि इंग्लैंड- आस्ट्रेलिया के बीच मैच में सट्टा लगाने की बात सामने आई। इसपर पुलिस टीम ने राजीव नगर में रहने वाले राहुल मेवाड़ा के मकान पर रेड दी। जहांं  उसके साथ घर में एक अन्य युवक सरदारपुरा तीसरी बी रोड निवासी परमेश्वर शर्मा मिला।

    16 मोबाइल अलग-अलग 2 लेपटॉप से कनेक्ट थे

    ये लोग इंग्लैंड आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। हिसाब किताब चेक करने पर यह करीबन 93 लाख का निकला। मौके पर से पुलिस को एक अटेची मिली, जिसमे की 16 मोबाइल अलग-अलग 2 लेपटॉप से कनेक्ट हो रखे थे।

    दस मोबाइल, एक एलईडी टीवी व दस्तावेज बरामद 

    वहीं दस अन्य मोबाइल एक एलईडी टीवी समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने समान जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों से पड़ताल जारी है।