राजस्थान: अवैध बांग्लादेशियों पर कसी नकेल, इस राज्य में भेजे जा रहे नागरिक, एक दिन में 153 डिपोर्ट
जोधपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी आई है। शुक्रवार को 153 अवैध बांग्लादेशियों को फ्लाइट से पश्चिम बंगाल भेजा गया। राजस्थान से अब तक 301 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है। भारत-पाक तनाव के बाद प्रदेश में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की जा रही। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इन नागरिकों को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना किया गया।

जेएनएन, जोधपुर। अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ करने का सिलसिला कई दिनों से जारी है। इस अभियान के तहत शुक्रवार 153 अवैध बांग्लादेशियों का एक जत्था फ्लाइट से पश्चिम बंगाल भेजा गया है।
राजस्थान से अब तक ( 14 से 23 मई तक ) 301 अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया है। राजस्थान से इनको पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा। भारत-पाक में हुई तनावपूर्ण स्थिति के बाद अब प्रदेशभर में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को 153 अवैध बांग्लादेशियों का एक जत्था जोधपुर से रवाना किया गया। इन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा में जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद एक विमान से इन्हें पश्चिम बंगाल रवाना किया वहां से बीएसएफ इन्हें बांग्लादेश में डिपोर्ट करेगी । उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पकड़े जा रहे हैं। इन्हें पकडने का अभियान आने वाले समय में भी चलेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 मई को सीकर से 148 बांग्लादेशियों को जोधपुर लाया गया था , जिन्हें एयरफोर्स स्टेशन से सेना के विशेष विमान से भेजा गया था। राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। इनमें जयपुर रेंज में ही 761 बांग्लादेशी हैं।
बीएसएफ बांग्लादेश करेगी डिपोर्ट
सीकर में सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए। दस्तावेजों की जांच के बाद पहली खेप सीकर से 14 मई को 148 बांग्लादेशी नागरिकों की जोधपुर लाई गई थी। इन्हें पहले जोधपुर लाया गया था। यहां से सेना के विशेष विमान से भेजा गया था। अब शुक्रवार को दूसरी खेप में 153 बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। जहां से इनको बीएसएफ बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।