Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत को पलटाने की साजिश, रेल प्रशासन की चिंता बढ़ी; पटरियों पर गश्त शुरू

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 05:45 AM (IST)

    राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लगातार दो दिन बेपटरी करने की साजिश की गई। तेज आवाज सुनाई देने पर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था जिससे बड़ा हादसा टला। उस वक्त ट्रेन में 375 यात्री सवार थे। इस मामले में रेलवे ने अज्ञात अपराधियों पर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया।

    Hero Image
    राजस्थान में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत को पलटाने की साजिश, रेल प्रशासन की चिंता बढ़ी

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लगातार दो दिन बेपटरी करने की साजिश की गई।

    पहली बार 23 अगस्त को जवाई बांध-बिरोलिया के बीच ट्रैक पर पांच किलो वजन का सीमेंट व कंकरीट का बना ब्लाक रखा गया था। तेज गति से दौड़ रही ट्रेन इस ब्लाक से टकरा भी गई।

    तेज आवाज सुनाई देने पर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा टला। उस वक्त ट्रेन में 375 यात्री सवार थे। इस मामले में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात अपराधियों पर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है

    उधर, इसके अगले दिन 24 अगस्त को फिर उसी स्थान पर सीमेंट और कंकरीट के बने दो ब्लाक पटरी पर रखे गए। हालांकि, ट्रेन के उस स्थान पर पहुंचने से पहले ही रेलकर्मियों को सूचना मिल गई और दोनों ब्लाक हटा दिए गए। लगातार दो दिन इस तरह की घटना से रेल प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

    ट्रेनों व पटरियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की

    रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को जोधपुर में इस संबंध में बैठक कर ट्रेनों व पटरियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उधर, जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक ने पाली जिला पुलिस अधीक्षक से ट्रेल को डीरेल करने की साजिश करने वालों की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिले में पटरियों पर पुलिस और आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से गश्त में जुटे हैं।