Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बर्ड फ्लू की दस्तक, कुरजां के विचरण क्षेत्र में पर्यटकों पर रोक; बुखार- जुकाम हो जांच कराएं

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर में मेहमान पक्षी कुरजां में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं। वहीं सीएमएचओ ने कहा कि भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि इससे डरने जैसी स्थिति नहीं है। कुरजा विचरण क्षेत्रों में विजिट करने वालों में सर्दी जुकाम या बुखार जैसे लक्षण होने पर वे अपने खून की जांच जरूर कराएं। हालांकि इससे डरने जैसी स्थिति नहीं है।

    Hero Image
    राजस्थान के जोधपुर में मेहमान पक्षी कुरजां में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जोधपुर। जोधपुर और फलोदी के खीचन क्षेत्र में मेहमान पक्षी कुरजां में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं। इस क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में सात कुरजां की मौत हो गई। मृत दो कुरजां पक्षियों में एच5 एन1 एवियन इंफ्लूएंजा संक्रमण की पुष्टि के बाद उनके विचरण क्षेत्रों में देशी और विदेशी पर्यटकों को जाने पर रोक लगाई गई है। यह आदेश सीएमएचओ ने जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निर्देशित किया है कुरजा विचरण क्षेत्रों में विजिट करने वालों में सर्दी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण होने पर वे अपने खून की जांच जरूर कराएं। सीएमएचओ ने कहा कि भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि, इससे डरने जैसी स्थिति नहीं है।

    बता दें कि सर्दियों में बड़ी संख्या में डोमिसाइल क्रेन, जिन्हें स्थानीय भाषा में कुरजां कहा जाता है, इस क्षेत्र में प्रजनन के लिए आते हैं। थार के अन्य प्रजाति के पक्षियों का भी इस क्षेत्र में विचरण होता है। इसके साथ फलोदी व जैसलमेर से जुड़े रेगिस्तानी क्षेत्र में राज्य पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गोडावण भी शामिल है, जिसे लेकर प्रशासन ने एतियातन यह रोक लगाई है।

    जयपुर हादसे में दो और लोगों का दम टूटा, मृतकों की संख्या हुई 15

    जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी गैस के टैंकर और कंटेनर की टक्कर में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों की मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी पहचान हरियाणा के नूंह निवासी यूसुफ और उत्तर प्रदेश के एटा निवासी नरेश बाबू के रूप में की गई है। इसी के साथ हादसे में मृतकों की संख्या 15 हो गई है।

    अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील भाटी ने बताया कि अभी 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें चार गंभीर हैं। चारों वेंटिलेटर पर हैं। उधर, जिस टैंकर से गैस लीक हुई, उसका मथुरा निवासी चालक जयवीर मंगलवार को पुलिस और एसआइटी के समक्ष उपस्थित हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जयवीर के मुताबिक घटना के दिन वह ¨रग रोड पर जाने के लिए यूटर्न ले रहा था। टैंकर को वह मुख्य रोड की तरफ कर ही रहा था कि पीछे से कंटेनर ने टक्कर मारी थी।

    गैस निकल कर फैली और आग भड़क गई

    जयवीर टैंकर में अकेला ही था। उसने मालिक अनिल कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी और फिर मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस ने दिल्ली निवासी टैंकर मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। बता दें कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 दिसंबर को सुबह पौने छह बजे टैंकर और कंटेनर में टक्कर हुई थी।

    टक्कर में टैंकर के पांच नोजल टूट गए थे, जिनसे गैस निकल कर फैली और आग भड़क गई। इस घटना में 40 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए थे। टैंकर से 18 टन गैस लीक हुई थी। इस बीच मंगलवार को भी पुलिस, एफएसएल और रोड़ इंजीनियरिंग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।