Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस दीवार में घुसी, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया जोधपुर

    राजस्थान में दो कारों की भीषण टक्कर में घायल हुए पुलिसकर्मियों को जोधपुर लाते समय एक और हादसा हो गया। बाड़मेर बालोतरा मार्ग से घायल पुलिस कर्मियों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ला रही एम्बुलेंस ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई जिससे हॉस्पिटल में खड़े एडिशनल एसपी भी घायल हो गए । वहीं एंबुलेंस में बैठा अटेंडेंट उछलकर गिरा।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 05 Apr 2025 12:42 AM (IST)
    Hero Image
    घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस दीवार में घुसी (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान में दो कारों की भीषण टक्कर में घायल हुए पुलिसकर्मियों को जोधपुर लाते समय एक और हादसा हो गया। बाड़मेर बालोतरा मार्ग से घायल पुलिस कर्मियों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ला रही एम्बुलेंस ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई , जिससे हॉस्पिटल में खड़े एडिशनल एसपी भी घायल हो गए । वहीं एंबुलेंस में बैठा अटेंडेंट उछलकर गिरा। हादसे में ट्रॉमा वार्ड की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से बनाकर जोधपुर लाया गया

    जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि बायतु थाना इलाके के बनिया संधा धोरा के पास हुए सड़क हादसे में घायल 4 पुलिसकर्मियों को पहले बायतु हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से सभी को जोधपुर रेफर किया गया। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से बनाकर दोपहर करीब 1:40 बजे जोधपुर लाया गया।

    दीवार में घुसी एंबुलेंस

    एमडीएम हॉस्पिटल में तेज रफ्तार में आई एंबुलेंस को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया। इससे एंबुलेंस ट्रॉमा वार्ड की दीवार से भिड़ गई। घायलों को रिसीव करने पहुंचे जोधपुर ग्रामीण के एडिशनल एएसपी भोपालसिंह भी घायल हो गए। दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए।

    नेशनल हाईवे -25 पर भिड़े थे दोनों वाहन

    नेशनल हाईवे -25 पर दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी।जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय में पोस्टेड एएसपी अरविंद विश्नोई पुत्र देवाराम निवासी गुड़ाबिश्नोइयान, एएसआई हुकम सिंह पुत्र नाथू सिंह चारण निवासी डांगियावास , कॉन्स्टेबल अनिल चौधरी पुत्र भंवरलाल निवासी सालवा कल्ला और ड्राइवर ( कॉन्स्टेबल ) दिलीप मेघवाल पुत्र मानकलाल निवासी महामंदिर ( जोधपुर ) थे।

    सभी जोधपुर रेंज आईजी ऑफिस से बाड़मेर जा रहे थे। वहीं क्रेटा कार में सीईओ चौहटन के रीडर गोपी किशन मेघवाल सवार थे। साथ में उनकी पत्नी , बेटी और एक महिला रिश्तेदार थी । गोपी किशन परिवार के साथ बालोतरा की तरफ जा रहे थे।

    सभी 4 पुलिसकर्मी घायल

    एसपी हरिशंकर ने बताया कि पुलिस की कार (महिंद्रा टीयूवी) क्रेटा कार से टकराने के बाद रोड से उतरकर करीब 20 मीटर दूर जाकर झाड़ियों में पलट गई। कार में सवार सभी 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें कॉन्स्टेबल अनिल चौधरी की हालत गंभीर है।