Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: फॉलोवर्स बढ़ाने की ये कैसी सनक? निर्जला एकादशी पर बांटी बियर और शराब; यूट्यूबर समेत 7 गिरफ्तार

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:33 PM (IST)

    जयपुर में एक यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी के दिन राहगीरों को खुलेआम बियर और शराब बांटकर विवाद खड़ा कर दिया। यूट्यूबर ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया और इंटरनेट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया।

    Hero Image
    जयपुर निर्जला एकादशी पर शराब बांटने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी के दिन राहगीरों को खुलेआम बियर और शराब बांटी। इस घटना का वीडियो उसने इंटरनेट मीडिया पर साझा किया, जिससे हंगामा मच गया।

    पुलिस ने इस मामले में यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सात जून को सचिन और उसके साथी मानसरोवर पुलिस थाना क्षेत्र में एक कार्टून से बियर बांटते हुए दिखाई दिए।

    वीडियो आया सामने

    वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक के ग्लास में शराब भी बांटी। पुलिस ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मानते हुए कार्रवाई की।

    पुलिस ने दी ये जानकारी

    पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने कहा कि वीडियो में युवक धार्मिक आस्था का अपमान करते साफ दिख रहे हैं। उधर, आरोपितों ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर फालोअर्स बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner