Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर ली 4 साल की बेटी की जान, लाश को प्लास्टिक में बांधकर आलमारी में रखा; ऐसे खुली पोल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:06 AM (IST)

    जयपुर में रोशनबाई और उसके लिव-इन पार्टनर महावीर बैरवा ने चार साल की बच्ची इशिका की हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक में बांधकर बारां में आलमारी में छुपा दिया गया। दुर्गंध आने पर महावीर के पिता ने लाश देखी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महावीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रोशनबाई फरार है।

    Hero Image
    लाश को प्लास्टिक की थैली में डालकर दुपट्टे से बांध दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में एक महिला और उसके लिव इन पार्टनर ने बेटी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को प्लास्टिक में बांधकर जयपुर से 300 किलोमीटर दूर बारां जिले तक ले गए। यहां उन्होंने लाश को आलमारी में रख दिया और फिर वहां से चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब व्यक्ति के पिता ने आलमारी खोली, तो उन्हें उसमें रखी लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दरअसल रोशनबाई नामक महिला अपने लिव इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ जयपुर में रहती थी।

    विवाद में बच्ची की ली जान

    रोशनबाई की अपने पहले पति से एक संतान इशिका थी। इशिका महज 4 साल की थी। रोशनबाई पिछले 7 महीने से अपने लिव इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ ही बेटी को लेकर रह रही थी। एक दिन रोशनबाई और महावीर के बीच किसी बात पर विवाद हो गया।

    इस झगड़े में उन्होंने इशिका की जान ले ली। दोनों ने फिर प्लान बनाया और लाश को प्लास्टिक की थैली में डालकर दुपट्टे से बांध दिया। उसकी लाश लेकर वह महावीर के घर बारां पहुंचे और फिर लाश को आलमारी में डाल दिया।

    पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

    • शनिवार को महावीर के पिता जयराम बैरवा किसी काम से कमरे में आए तो उन्हें तेज बदबू आई। उन्होंने देखा कि आलमारी से खून टपक रहा था। जब आलमारी खोला, तो उन्हें उसमें रखी लाश दिखी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    • महावीर बैरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रोशनबाई की तलाश की जा रही है। महावीर बैरवा के खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वह एक साल पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटा था।

    यह भी पढ़ें: सजा हुई पर नहीं खुला VIP का राज, जिसे एक्सट्रा सर्विस देने की बात पर ही हुआ था झगड़ा