पति को भेजी सेल्फी और फिर बच्चों के साथ लापता हो गई महिला; 5 दिन बाद कुएं से मिला शव
सवाई माधोपुर जिले में 25 जनवरी से लापता महिला और उसके बच्चों का शव पास के कुएं में मिला है। गांव वालों को कुएं से बदबू आने लगी तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है लेकिन वजह अभी साफ नहीं है।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक कुएं से महिला और उसके दो बच्चों की लाश बरामद हुई है। ये तीनों 25 जनवरी के बाद से ही लापता थे। महिला का पति रेलवे में कर्मचारी है। प्रथम दृश्टया पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है।
घटना सवाई माधोपुर जिले के लाहसोडा गांव की है। यहां स्थानीय लोगों को एक कुएं से बदबू आने लगी। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से तीन लाशों को बरामद किया।
25 जनवरी से लापता
- महिला के ससुर ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गायब होने के पहले महिला ने अपने पति को सेल्फी भेजी थी। इसके बाद महिला के पति ने अपने पिता से फोन कर परिवार की जानकारी ली थी।
- महिला की पहचान अनिका योगी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके दोनों बेटों हिमांशु योगी और दक्ष योगी की उम्र 7 साल और 5 साल है। आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
- पुलिस ने उनके शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल स्टाफ की हुई थी मौत
अभी पिछले महीने रणथंभौर के जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह उत्तराखंड के ऋषिकेश का रहने वाला था। उसने आखिरी बार अपनी बहन से फोन पर बात की थी।
अगले ही दिन होटल प्रबंधन ने परिजनों को जानकारी दी कि उसकी तबियत खराब है और वह आईसीयू में है। परिवार जब सवाई माधोपुर पहुंचा, तो युवक का शव मोर्चरी में रखा हुआ था। उसकी बहन ने पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।