Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: दूषित पानी पीने से हुई कोचिंग छात्रा के मौत मामले में घिरे वाटर सप्लायर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 03:38 PM (IST)

    पिछले साल दूषित पानी के कारण एक 18 वर्षीय कोचिंग छात्र की मौत हो गई थी और 35 अन्य छात्रों को पानी के कारण संक्रमण हुआ था। इस मामले में अब दो जल आपूर्ति फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    दूषित पानी पीने से हुई कोचिंग छात्रा के मौत मामले में घिरे वाटर सप्लायर

    कोटा (राजस्थान), एजेंसी। पिछले साल एक 18 वर्षीय कोचिंग छात्र की मौत और 35 अन्य लोगों में कथित रूप से दूषित पेयजल के कारण संक्रमण होने के मामले में दो जल आपूर्ति फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि दो फर्मों- जय महाकाल और जगदंबा जलापूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में हुई घटना के संबंध में मंगलवार को जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि जिस कोचिंग संस्थान में ये छात्र पढ़ते थे, उसकी भी जांच की जा रही है।

    दोनों फर्मों पर दर्ज हुआ मामला

    सर्कल अधिकारी डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि दो जल फर्मों पर लापरवाही से मौत और संक्रमण फैलने से संबंधित आईपीसी की धारा 269, 278, 336 और 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि फर्मों के संचालकों का पता लगाया जाना और उनसे पूछताछ की जानी बाकी है।

    पुलिस ने कहा कि कोचिंग संस्थान, उसके मेस और छात्रावास से दूषित पानी की नमूना रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तलवंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दीपेश तिवारी ने रिपोर्ट सौंपी थी।

    स्टूडेंट में पता चला था हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी

    NEET उम्मीदवार वैभव रॉय की 13 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, 8 दिन बाद उन्हें हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी का पता चला था।

    उसी संस्थान के पैंतीस अन्य छात्रों में हेपेटाइटिस ए का पता चला था, जिनमें से 18 को एक दिन के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 12 अन्य छात्र तीन निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner