Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश मेघवाल और अर्जुन राम मेघवाल के बीच जुबानी जंग जारी, केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- मेरी आलोचना स्वाभाविक

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 02:10 PM (IST)

    Rajasthan News बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल ( BJP MLA Kailash Meghwal) और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के बीच जुबानी जंग जारी है। अर्जुन राम मेघवाल ने अब कैलाश मेघवाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कैलाश मेघवाल मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं।

    Hero Image
    केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (फोटो-ANI)

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीच मंगलवार से बयानबाजी जारी है। कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट बताया था। जिसके बाद पार्टी की तरफ से कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी कर पार्टी ने दस दिन के अंदर उनसे इस मामले पर जवाब मांगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब कैलाश मेघवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह (कैलाश मेघवाल) मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं। मैंने कहा कि टिकट पार्टी तय करती है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी और उन्हें पता चल गया होगा कि उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है... जब वह कांग्रेस सीएम की प्रशंसा कर रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वह मेरी आलोचना करेंगे।"

    कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल को बताया  भ्रष्टाचारी

    विधायक कैलाश मेघवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तरीफ करते नजर आए। इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी करार दिया। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं। वह पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछेंगे कि वह ऐसे भ्रष्ट लोगों को पार्टी में क्यों जगह देते हैं। 

    आपको बता दें कि कैलाश मेघवाल के इस बयानबाजी के बाद बीजेपी की तरफ से उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया है।