कैलाश मेघवाल और अर्जुन राम मेघवाल के बीच जुबानी जंग जारी, केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- मेरी आलोचना स्वाभाविक
Rajasthan News बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल ( BJP MLA Kailash Meghwal) और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के बीच जुबानी जंग जारी है। अर्जुन राम मेघवाल ने अब कैलाश मेघवाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कैलाश मेघवाल मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं।

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीच मंगलवार से बयानबाजी जारी है। कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट बताया था। जिसके बाद पार्टी की तरफ से कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी कर पार्टी ने दस दिन के अंदर उनसे इस मामले पर जवाब मांगा है।
वहीं अब कैलाश मेघवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह (कैलाश मेघवाल) मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं। मैंने कहा कि टिकट पार्टी तय करती है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी और उन्हें पता चल गया होगा कि उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है... जब वह कांग्रेस सीएम की प्रशंसा कर रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वह मेरी आलोचना करेंगे।"
#WATCH | Union MoS Arjun Ram Meghwal on Kailash Meghwal, says "He (Kailash Meghwal) was threatening me from the stage that this time will you give me the ticket or not. I said the ticket is decided by the party. He must have met with the senior leaders of the party and he got it… pic.twitter.com/pwrwYrwwB3
— ANI (@ANI) August 30, 2023
कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल को बताया भ्रष्टाचारी
विधायक कैलाश मेघवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तरीफ करते नजर आए। इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी करार दिया। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं। वह पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछेंगे कि वह ऐसे भ्रष्ट लोगों को पार्टी में क्यों जगह देते हैं।
आपको बता दें कि कैलाश मेघवाल के इस बयानबाजी के बाद बीजेपी की तरफ से उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।