Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण मंगलौर के विनोद यदुनेश के नाम

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:18 PM (IST)

    Rajasthan उदयपुर में आठ दिवसीय आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग महिला व पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

    Hero Image
    आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण मंगलौर के विनोद यदुनेश के नाम। फोटो जागरण

    उदयपुर, संवाद सूत्र। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय उदयपुर की मेजबानी में रविवार को आठ दिवसीय आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग महिला व पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट का आगाज हुआ। आयोजन सचिव डा. भवानी पाल सिंह ने बताया कि 17 से 19 अप्रैल तक चलने वाली पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, हरियाणा सहित देशभर के 106 विश्वविद्यालयों के ग्यारह सौ से अधिक पावर लिफ्टर खिलाड़ी व कोच भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी इसमें निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह 21 से 24 अप्रैल तक महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें देश भर के 135 विश्वविद्यालयों की खिलाड़ी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ दिन चलेगा मुकाबला

    इससे पहले टूर्नामेंट शुरू करने की घोषणा करते हुए कटारिया ने कहा कि व्यक्ति का जन्म किसी न किसी उद्देश्य को लेकर कर होता है। आवश्यकता है व्यक्ति के उद्देश्य और गुणों को पहचान कर उसे तराशने की। जब वह सफलता की स्वर्णिम इबारत गढ़ता है, जिससे हर कोई गौरवांवित हो उठता है। देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। आज हमारे देश के पावर लिफ्टर खिलाड़ी देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन कर रहे है। खिलाड़ी की सफलता में पूरे देश के 135 करोड़ लोगों का मान व प्रतिष्ठा बढ़ती है। कुलपति प्रो़. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि आठ दिनों तक स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा। जो खिलाड़ी विजयी रहेगा, वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, कर्नल इन्द्रजीत गोशाल, शामिल थे।

    पहला स्वर्ण मंगलौर के विनोद यदुनेश के नाम

    आयोजन सचिव डा. भवानी पाल सिंह ने बताया कि रविवार को 59, 66, 74 किलोग्राम वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मेंगलौर विश्वविद्यालय के विनोद यदुनेश राउत ने स्कवेट में 240 किलो, बेंच प्रेस में 147.5 किलो, डैड लिफ्ट में 222.5 किलाग्राम सहित कुल 610 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनोहरा विश्वविद्यालय के के.यशवंत ने स्कवेट में 245 किलो, बेंच प्रेस में 150 किलो, डैड लिफ्ट में 215 किलोग्राम कुल 610 ग्राम वजन उठा रजत पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने 610 किलोग्राम वजन उठाया लेकिन यशवंत के बाडी वेट ज्यादा होने के कारण उनको रजत पदक पर ही संतोष करना पडा। वीबीएसपी विश्वविद्यालय जौनपुर के विशंत वैद ने स्कवेट में 225 किलो, बेंच प्रेस में 130 किलो, डैड लिफ्ट में 225 किलो कुल 580 किलोग्राम वजन उठा कांस्य पदक अपने नाम किया।