Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: नेताओं से गुहार लगा-लगाकर हताश हो गए ग्रामीण, सड़क मरम्मत की मांग को लेकर खून से लिखा पत्र

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 05:45 AM (IST)

    सड़क मरम्मत की मांग को लेकर राजस्थान के ग्रामीणों ने खून से पत्र लिखा है। ग्रामीणों में से एक ने अपनी हताशा को जाहिर करते हुए कहा कि हमने खून से पत्र लिखा ताकि प्रशासन हमारी पीड़ा हमारे दर्द को समझ सके और महसूस कर सके। पिछले 19 महीनों से राजस्थान के धीरासर जसासर नाकरासर और रामदेवरा के निवासियों को क्षतिग्रस्त सड़क के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

    Hero Image
    सड़क मरम्मत की मांग को लेकर खून से लिखा पत्र (फोटो- सोशल मीडिया)

    ऑनलाइन डेस्क, जयपुर। राजस्थान के चुरू में ग्रामीणों ने अपनी दुर्दशा का समाधान करने के लिए अपने खून से एक पत्र लिखा है। अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर राजस्थान के ग्रामीणों ने खून से पत्र लिखा है। एक ग्रामीण ने कहा कि कई नेताओं से इस बात की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 19 महीनों से खराब पड़ी है रोड

    ग्रामीणों में से एक ने अपनी हताशा को जाहिर करते हुए कहा कि हमने खून से पत्र लिखा ताकि प्रशासन हमारी पीड़ा, हमारे दर्द को समझ सके और महसूस कर सके। पिछले 19 महीनों से, राजस्थान के धीरासर, जसासर, नाकरासर और रामदेवरा के निवासियों को क्षतिग्रस्त सड़क के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा है। कई टूटे-फूटे हिस्सों से भरी इस सड़क के कारण लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

    ठेकेदार ने सड़क को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया

    एक ग्रामीण संदीप पांडिया ने कहा स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए बताया कि गांव धीरासर से चूरू की दूरी 35 किलोमीटर है, लेकिन हमें 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस सड़क का निर्माण 19 महीने पहले शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार ने सड़क को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और समय भी अधिक लगता है।

    आगे कहा कि ऐसे में हमारी ओर से कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन ने आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं किया और बुधवार को सभी चार गांवों के सैकड़ों ग्रामीण अपना दर्द बताने के लिए कलेक्टर के पास आए।

    सीबीआई अधिकारी बन दंपति से एक करोड़ की ठगी

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीबीआइ अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ पांच लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सीबीआई अधिकारी बन ठग ने दंपति को जेल जाने का डर दिखाया और उनसे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस उप अधीक्षक कुलदीप बालिया ने बताया कि जिन खातों से रकम निकाली गई, उन्हें फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंक को पत्र लिखा गया है। ठग ने राशि को कई बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया। अब इन बैंक खातों का पता लगाया जा रहा है।