Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: गृह मंत्री शाह की एडिटेड वीडियो से भड़की भाजपा, X यूजर के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:41 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो एडिटिंग कर वायरल करने के मामले में राजस्थान भाजपा ने नाराजगी जताई है। प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग की ओर से इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत और सोशल मीडिया विभाग के संयोजक अजय विजयवर्गीय ने साइबर क्राइम पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

    Hero Image
    गृह मंत्री शाह की एडिटेड वीडियो से भड़की भाजपा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो एडिटिंग कर वायरल करने के मामले में राजस्थान भाजपा ने नाराजगी जताई है। प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग की ओर से इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत और सोशल मीडिया विभाग के संयोजक अजय विजयवर्गीय ने साइबर क्राइम पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

    शाह के वीडियो के साथ हुई एडिटिंग

    विजयवर्गीय ने बताया कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर शाह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। यूजर की ओर से शाह के वीडियो को एडिटिंग कर एक जाति, समुदाय को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है।

    बिगड़ सकता है लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द

    उन्होंने कहा कि इससे लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना को देखते हुए भाजपा की ओर से यूजर के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। भाजपा ने वीडियो एडिटिंग करने वाल व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

    ये भी पढ़ें: Bomb Threat News: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए आया मैसेज; पुलिस जांच में जुटी