Rajasthan: गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल दिलाने लूटा मामा का घर, पुलिस ने प्रेम का बिछाकर पकड़ा आरोपी
राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली लूट का खुलासा हुआ है जिसमें एक युवक ने अपने ही लकवाग्रस्त मामा के घर को निशाना बनाया। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 7 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी बेहद शातिर तरीके से मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलाता था और दूसरों के वाईफाई का इस्तेमाल करता था।

जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली लूट का खुलासा हुआ है, जिसमें एक युवक ने अपने ही लकवाग्रस्त मामा के घर को निशाना बनाया।
आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 7 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी बेहद शातिर तरीके से मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलाता था और दूसरों के वाईफाई का इस्तेमाल करता था।
चाकू की नोक पर नकद रुपये और जेवरात लूटे
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 27 जून की सुबह घाटी दरवाजा क्षेत्र में कांतिलाल मीणा के घर में एक बदमाश मुंह ढक कर घुसा और चाकू की नोक पर नकद रुपये और जेवरात लूट लिए। उस समय कांतिलाल लकवाग्रस्त हालत में पलंग पर थे। लूट में दो सोने के नेकलेस, चांदी के कंधोरे, पायल, अंगूठी आदि शामिल थे।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अजय परमार (चौराई फला तेड़िया) और सतीश (ढेलाणा फला उपला) ने योजना बनाकर मामा के अकेलेपन का फायदा उठाया। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सात राज्यों में दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए।
इसके बाद पुलिस ने एक नई रणनीति अपनाई। एक महिला कॉन्स्टेबल को अजय से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के लिए कहा गया। तीन दिन की बातचीत के बाद अजय को मिलने बुलाया गया, जहां खेरवाड़ा के पास कागदर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गर्लफ्रेंड को सवा लाख रुपये का मोबाइल फोन गिफ्ट किया
पूछताछ में खुलासा हुआ कि अजय ने लूट के पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड को सवा लाख रुपये का मोबाइल फोन गिफ्ट किया। शनिवार को ऋषभदेव में दोनों की परेड करवाई गई। पुलिस के अनुसार अजय प्रतापगढ़ के तीन लूट मामलों में भी वांछित था। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।