Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur: स्कूल बस ने बाइक सवार को चपेट में लिया, परिजन बोले- मुआवजा नहीं मिला तो स्कूल में होगा अंतिम संस्कार

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 08:47 AM (IST)

    Udaipur परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अभी तक शव नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल प्रशासन उचित मुआवजा नहीं देगा तो वह रविवार को स्कूल परिसर में शव का अंतिम संस्कार कर देंगे।

    Hero Image
    परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चेताया।

    उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास क्षेत्र में शनिवार को एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अभी तक शव नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल प्रशासन उचित मुआवजा नहीं देगा तो वह रविवार को स्कूल परिसर में शव का अंतिम संस्कार कर देंगे। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया गया कि युवक की शादी अगले महीने होनी थी और वह परिवार का इकलौता कमाई करने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत

    मिली जानकारी के अनुसार हादसा गोवर्धनविलास मार्ग पर हुआ था। सेंट एंथोनी स्कूल की बस ने पुष्कर कालबेलिया (25 ) को तब अपनी चपेट में ले लिया, जब वह बाइक से जा चुंगी नाके की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार तेज थी। घटना की सूचना मिली तो परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन तब तक उसका शव पुलिस ने एमबी अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पुष्कर की मौत का पता चला। उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया और थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुष्कर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था।

    शादी की खुशियां मातम में बदली

    मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी तय हो चुकी थी। अगले महीने उसकी शादी थी। घर में इकलौता ही कमाउ था। उसके पिता की मौत कुछ समय पहले ही हुई थी और उसकी मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। पुष्कर की मौत के बाद शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। अब मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो रविवार को वह पुष्कर के शव का सेंट एंथोनी स्कूल में ले जाकर ही दाह संस्कार करेंगे।