Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा सात जनवरी से

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 07:43 PM (IST)

    Special Trains उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन सात जनवरी से किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा सात जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

    Hero Image
    उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा। फाइल फोटो

    अजमेर, संवाद सूत्र। Special Trains: रेलवे द्वारा यात्रियों कि सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन सात जनवरी से अग्रिम आदेश तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा सात जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 07 जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

    रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 02720/02719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को 20 जनवरी से 31 मार्च 21 तक (21 ट्रिप) व जयपुर से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को 22 जनवरी 21 से 02 अप्रेल 21 तक (21 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

    भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के दिनों में परिवर्तन

    रेलवे द्वारा भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के दिनों में भी परिवर्तन कर दिया गया है। अब गाड़ी संख्या 04322, भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवा भुज से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार के स्थान पर सोमवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवा भुज से सोमवार, मंगलवार व गुरुवार के स्थान पर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी।

    इधर, कोलकाता से बीकानेर तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब यह ट्रेन हर हफ्ते पूरे जनवरी तक चलेगी। रेलवे ने कोहरे की वजह से रोजाना चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक रद कर दिया है। ऐसे में साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिल जाएगी। फेरे में विस्तार के साथ ही रेलवे ने 30 दिसंबर से कोलकाता-बीकानेर स्पेशल की बुकिंग भी शुरू कर दी। पहले इस ट्रेन को एक जनवरी तक चलाने की मंजूरी मिली थी। अब यात्रियों के डिमांड पर एक्सटेंशन दिया गया है।