Jodhpur News: 25.31 लाख रुपये रिश्वत लेते दो राजस्व अधिकारी गिरफ्तार
Rajasthan News राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में दो राजस्व अधिकारियों को 25.31 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जोधपुर में एक पटवारी को एक व्यक्ति से 25.21 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

जयपुर, एजेंसी। Rajasthan News: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीमों ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में दो राजस्व अधिकारियों को 25.31 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी ने एक बयान में कहा कि जोधपुर में एक पटवारी को एक व्यक्ति से 25.21 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पटवारी ने मांगी थी 50 लाख रुपये रिश्वत
प्रेट्र के मुताबिक, बीएल सोनी ने बताया कि जोधपुर के पुंजाला में पटवारी के पद पर तैनात बीरबल राम बिश्नोई ने जमीन का नामांतरण कराने और अन्य संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम ने पटवारी को शिकायतकर्ता से 25.21 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
दस हजार रुपये लेते पटवारी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में एसीबी की एक टीम ने यहां शिकायतकर्ता से पटवारी चंद्रभान जाट को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी मामले की जांच कर रही है। प्रदेश में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
रिश्वत लेते इनकी भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि अप्रैल, 2022 में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ राजस्थान बायोफ्यूल प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ करीब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राठौड़ के आवास सहित अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की थी। एसीबी की टीम को उसके जयपुर के झोटवाड़ा स्थित घर पर चार करोड़ की नकदी व जेवरात मिले हैं। नकदी गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई थी। जांच में सामने आया कि वह करीब 100 करोड़ की सम्पति का मालिक है। सरकारें बदल गई, लेकिन वह 13 साल से एक ही सीट पर जमा हुआ था। एसीबी की गिरफ्त में आए राठौड़ के पास महंगी कारें, जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में घर, जमीन और खानों के दस्तावेज मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।