Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: अजमेर में हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 02:34 PM (IST)

    Rajasthan पुलिस ने अजमेर के गेस्ट हाउस में मिली लाश के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को दस्तयाब किया है। चार अगस्त 20 21 को दरगाह थाने पर सूचना मिली थी कि जैद गेस्ट हाउस के एक कमरे में से बदबू आ रही है।

    Hero Image
    अजमेर में हत्या के मामले में दो गिरफ्तार। फाइल फोटो

    अजमेर, संवाद सूत्र। बहन से निकाह करने के बाद तलाक देने व रुपये की मांग करने से परेशान होकर पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक ने बाल अपचारी के साथ मिलकर गेस्ट हाउस के कमरे में अपने ही जीजा की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने अजमेर के जैद गेस्ट हाउस के बंद कमरे में मिली लाश के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को दस्तयाब किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया चार अगस्त, 20 21 को दरगाह थाने पर सूचना मिली थी कि जैद गेस्ट हाउस के एक कमरे में से बदबू आ रही है। सूचना पर दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह मय दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे थे, जहां कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने ताला तुड़वाकर कमरे में देखा तो एक युवक की सड़ी-गली लाश फर्श पर पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर अनुसंधान किया और गेस्ट हाउस के रजिस्टर में दर्ज नाम पते के आधार पर युवक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी के रूप में की थी। पुलिस को वारदात स्थल से एक सिम बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने सीडीआर निकलवाई और जांच शुरू की, लेकिन पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती पूर्ण था, क्योंकि गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। पुलिस ने इस मामले को चुनौती मानते हुए फूल गली और दरगाह बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए।

    साइबर सेल टीम की मदद से संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस की तो दोनों संदिग्धों की लोकेशन गुजरात के सूरत आने पर एक टीम वहां रवाना की गई। पुलिस ने दोनों को वहां से पकड़ कर अजमेर लेकर आई और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पश्चिम बंगाल निवासी नजरूल व साथ में एक नाबालिक भी था। दोनों ने मिलकर मोहम्मद माजिद की दो अगस्त की रात को दुपट्टे से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया। एसपी शर्मा ने बताया कि मोहम्मद माजिद ने उसकी छोटी बहन से निकाह करने के बाद उसे तलाक देने की धमकी दी थी और रुपये की मांग कर रहा था। इससे व काफी परेशान थे। इसके चलते नजरूल ने माजिद को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।