Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: तीन लड़कों से परेशान होकर 2 नाबालिग लड़कियों ने की आत्महत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 07:43 AM (IST)

    राज्सथान में दो नाबालिग लड़कियों ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जान दे दी है।इस घटना को तीन आरोपियों जिसमें से एक नाबालिग लड़के और उसके दो दोस्तों द्वारा परेशान किया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।वहीं इस घटना पर बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष और राज्य में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस घटना पर सीएम गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

    Hero Image
    राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में दो नाबालिगों से हुई छेड़छाड़ (प्रतिकात्मक फोटो)

    एएनआई, प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट से छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है। इस छेड़छाड़ की घटना में  दो स्कूली छात्राओं ने अपनी जान दे दी है। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने शनिवार को जहर खाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली दो नाबालिग लड़कियों की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता ने इस घटना की शिकायत दर्ज की। दर्ज किए गए शिकायत के मुताबिक दो नाबालिग लड़कियां पीपल खूंट में एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थीं और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एक नाबालिग सहित तीन लड़कों द्वारा परेशान किया गया था।

    बांसवाड़ा के आईजी पुलिस, एस परिमाला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया, "हमें घंटाली पुलिस स्टेशन में सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़कियों ने जहर खा लिया है। जहर खाने वाली लड़कियों को अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि ये दोनों नाबालिग लड़कियां पीपल खूंट में पढ़ रही थीं और आरोप लगाया कि उन्हें एक नाबालिग लड़के और उसके दो दोस्तों ने परेशान किया था, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।”

    घटना को लेकर बीजेपी ने लगाया सीएम गहलोत पर निशाना

    वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष और राज्य में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस घटना पर सीएम गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है।

    राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "कांग्रेस के जंगलराज में महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार चरम पर है। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में छेड़छाड़ से परेशान दो स्कूली छात्राओं द्वारा आत्महत्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। यह घटना खराब कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है। राज्य की व्यवस्था। @ashokgehlot51 जी के शासन में यह पहला मामला नहीं है जो गृह विभाग के प्रमुख के रूप में विफल रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कोटा जेल में कैदियों के लिए लग रही प्रतिदिन कक्षा, पढ़ाने वाला शिक्षक भी है कैदी

    यह भी पढ़ें- Rajasthan: गहलोत को उपराष्ट्रपति का जवाब- कृषक पुत्र का किसान प्रेम कुछ लोगों को रास क्यों नहीं आ रहा?