Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: जब 'टीना डाबी' मेले में बेच रही थीं पर्स, बात सुनकर ठहाके लगाने लगे सीनियर IAS अफसर

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:58 PM (IST)

    Tina Dabi Video बाड़मेर में अमृता हाट मेले में टीना डाबी के स्टॉल पर जैसे ही अधिकारी पहुंचे वहां अलग ही नजारा देखने को मिला। मेला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाया जा रहा है। इसके चलते विभाग के सचिव और सीनियर आईएएस अधिकारी महेंद्र सोनी मेले में शिरकत लेने पहुंचे जहां उन्होंने पर्स बेचने वाली महिला से बात की और हंसने लगे।

    Hero Image
    Tina Dabi Video 'टीना डाबी' के स्टॉल पर पहुंचे अधिकारी । (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, बाड़मेर। Tina Dabi Video राजस्थान के बाड़मेर में अमृता हाट मेला लगा हुआ है। मेले में महिला सहायता समूह अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव और सीनियर आईएएस असफर महेंद्र सोनी मेले में शिरकत लेने पहुंचे। इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठहाके लगाने लगे सीनियर IAS अफसर

    दरअसल, ये मेला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाया जा रहा है। सीनियर आईएएस असफर महेंद्र सोनी इस दौरान मेले का अवलोकन करने पहुंच गए। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक पर्स बेचने वाली महिला के स्टॉल का रुख किया। 

    महिला बोली- मैं टीना डाबी

    जब आईएएस असफर महेंद्र सोनी महिला के स्टॉल पर पहुंचे तो उन्होंने महिला से कई पर्स भी देखे। इसके बाद उन्होंने उस महिला से उसका नाम पूछा। युवती ने जब अपना नाम बताया तो आईएएस समेत सभी अधिकारी हंस पड़े। इसके बाद अधिकारी ने फिर से नाम पूछा तो महिला ने कहा कि 'मैं टीना डाबी'। 

    अफसरों को हंसता देख महिला चौंक गई तो विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह ने कहा ने हमारी कलेक्टर मैडम का नाम भी टीना डाबी है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, नाम किसी का कुछ भी हो सकता है।