Video: जब 'टीना डाबी' मेले में बेच रही थीं पर्स, बात सुनकर ठहाके लगाने लगे सीनियर IAS अफसर
Tina Dabi Video बाड़मेर में अमृता हाट मेले में टीना डाबी के स्टॉल पर जैसे ही अधिकारी पहुंचे वहां अलग ही नजारा देखने को मिला। मेला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाया जा रहा है। इसके चलते विभाग के सचिव और सीनियर आईएएस अधिकारी महेंद्र सोनी मेले में शिरकत लेने पहुंचे जहां उन्होंने पर्स बेचने वाली महिला से बात की और हंसने लगे।

डिजिटल डेस्क, बाड़मेर। Tina Dabi Video राजस्थान के बाड़मेर में अमृता हाट मेला लगा हुआ है। मेले में महिला सहायता समूह अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव और सीनियर आईएएस असफर महेंद्र सोनी मेले में शिरकत लेने पहुंचे। इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला।
ठहाके लगाने लगे सीनियर IAS अफसर
दरअसल, ये मेला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाया जा रहा है। सीनियर आईएएस असफर महेंद्र सोनी इस दौरान मेले का अवलोकन करने पहुंच गए। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक पर्स बेचने वाली महिला के स्टॉल का रुख किया।
IAS महेंद्र सोनी का मजाकिया अंदाज.... pic.twitter.com/065Xn6PmhS
— Balkaur Singh Dhillon (@BalkaurDhillon) January 2, 2025
महिला बोली- मैं टीना डाबी
जब आईएएस असफर महेंद्र सोनी महिला के स्टॉल पर पहुंचे तो उन्होंने महिला से कई पर्स भी देखे। इसके बाद उन्होंने उस महिला से उसका नाम पूछा। युवती ने जब अपना नाम बताया तो आईएएस समेत सभी अधिकारी हंस पड़े। इसके बाद अधिकारी ने फिर से नाम पूछा तो महिला ने कहा कि 'मैं टीना डाबी'।
अफसरों को हंसता देख महिला चौंक गई तो विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह ने कहा ने हमारी कलेक्टर मैडम का नाम भी टीना डाबी है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, नाम किसी का कुछ भी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।