Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से गायब हुआ बाघ टी-74, पिछले साल 16 जून को दिखा था आखिरी बार
राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अब बाघ टी-74 लापता हो गया है। 16 जून 2022 को उसे आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से बाघ नजर नहीं आया है। फिलहाल बाघ को ट्रेस किया जा रहा है।

जागरण संवाददाताज, जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अब बाघ टी-74 लापता हो गया है। इस बाघ को टेडी बीयर के नाम से भी पहचाना जाता है। बाघ को खोजने के लिए वन विभाग की ओर से एख विशेष टीम का गठन किया जा रहा है। कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ टी-74 रणथंभौर के गिलाई सागर इलाके में कुछ दिन तक रहा था। जिसके बाद वह खंडार के तारागढ़ दुर्ग वनक्षेत्र की ओर चला गया था। 16 जून 2022 को उसे आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से बाघ नजर नहीं आया है।
बता दें कि पिछले 2 साल में रणथंभौर से बाघिन टी-39 नूर के दो शावक, बाघिन-138, बाघ टी-3, बाघिन टी-99 के दो शावक, टी-79 का शावक, युवा बाघ टी-131, बाघ टी-38 भी लापता हो चुके हैं। जिसके बाद अब बाघ टी-74 टेडी बीयर भी लापता हो गया है। बाघ टी-74 की उम्र करीब 11 साल है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विष्णु गुप्ता ने माना की टी-74 कई दिनों से नजर नहीं आ रहा है। बाघ की ट्रेकिंग कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।